UP Weather Update: बढ़ती गर्मी के बीच कई जिलों में लू चलने की संभावना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच अब लू चलने की संभावना है। आगरा और मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली से सटे लगभग 10 जिलों हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आसपास के इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इस बीच राज्य के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप और गर्मी पड़नी शुरू हो गई है।

पश्चिमी उप्र. और दिल्ली से सटे कई जिले लू की चपेट में हैं। अगले दो दिनों तक फिलहाल तेज धूप और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली। रात के पारे में भी बढ़ोतरी की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि, 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से पुरवा हवाएं चलेंगी। तराई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला

 

संबंधित समाचार