हल्द्वानी: वर्चुअल रैली से विधानसभा चुनाव फतह करेगी आम आदमी पार्टी, मंत्री गोपाल राय ने साझा किया प्लॉन

हल्द्वानी: वर्चुअल रैली से विधानसभा चुनाव फतह करेगी आम आदमी पार्टी, मंत्री गोपाल राय ने साझा किया प्लॉन

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड गाइडलाइन के बीच विधानसभा चुनाव 2022 की वैतरणी को पार करने के लिए सियासी पार्टियों ने अब वर्चुअल रैली का सहारा लिया है। आज हल्द्वानी पहुंचे आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय ने प्रेसवार्ता कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड गाइडलाइन के बीच विधानसभा चुनाव 2022 की वैतरणी को पार करने के लिए सियासी पार्टियों ने अब वर्चुअल रैली का सहारा लिया है। आज हल्द्वानी पहुंचे आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय ने प्रेसवार्ता कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को सामने रखा।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने कुमाऊं और गढ़वाल में 24 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बार जनता भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ वोट देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से 16 जनवरी तक पार्टी नव परिवर्तन अभियान के तहत वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता के बीच जाएगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बूथ संवाद के माध्यम से घर-घर जाकर जनता से संवाद स्थापित करेंगे। गोपाल राय ने कहा कि पार्टी ने हर 10 घर पर एक नवपरिवर्तन प्रमुख बनाने का निर्णय लिया है। अभी तक उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने पांच गारंटी दी हैं जिसमें पहला 300 यूनिट बिजली फ्री, दूसरा रोजगार, तीसरा मुफ्त तीर्थयात्रा, चौथा 18 साल से ऊपर की महिला को प्रतिमाह 1000 रुपया भत्ता और पांचवा भूतपूर्व सैनिक को रोजगार और शहादत पर एक करोड़ रुपये की सम्मान सहायता राशि शामिल है। इस मौके पर हल्द्वानी विधानसभा के आप के उम्मीदवार सुमित टिक्कू मौजूद रहे।

ये रहेगा वर्चुअल रैली का कार्यक्रम
आम आदमी पार्टी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनता के बीच जाने का फैसला किया है। 10 जनवरी को होने वाली वर्चुअल रैली को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संबोधित करेंगे। 11 जनवरी को राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय सिंह , 12 जनवरी को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, 13 जनवरी को विधायक सौरभ भारद्वाज, 14 जनवरी को प्रवक्ता आतिशी, 15 जनवरी को कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और 16 जनवरी को गोपाल राय संबोधित करेंगे। बता दें कि गोपाल राय 13 जनवरी तक कुमाऊं प्रवास पर रहेंगे।

बूथ संवाद कार्यक्रम भी होंगे
आम आदमी पार्टी बूथ संवाद शुरू करेगी जिसमें 10 जनवरी को हल्द्वानी और रामनगर में संवाद होगा। 11 को खटीमा और सितारगंज में, 12 को लालकुआं और किच्छा में और 13 को गदरपुर और जसपुर विधानसभा में बूथ संवाद कार्यक्रम होंगे। गोपाल राय ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए पार्टी वर्चुअल रैली करेगी। जिसमें लोगों के साथ संवाद रखा जाएगा और ग्राउंड स्तर पर बूथ संवाद का कार्यक्रम होगा‌। जिसमें हमारे उम्मीदवार छोटे स्तर पर लोगों के घरों में जाकर संवाद स्थापित करेंगे। गोपाल राय ने कहा कि हम हर 10 घर पर एक नव परिवर्तन प्रमुख बनाने का निर्णय कर रहे हैं। हमारे पास उत्तराखंड 11 हजार बूथ हैं, इस हिसाब से हम काफी संख्या मे संगठन खड़ा कर सकते हैं।