पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने की धांधली, विपणन अधिकारी ने की गांव की जांच

पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने की धांधली, विपणन अधिकारी ने की गांव की जांच

रायबरेली। विकास क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नुनैरा के ग्रामीणों की ओर से गत दिनों न्यायालय में शिकायती पत्र देकर विकास कार्यों में पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर अनियमितता का आरोप लगाया था।  न्यायालय के आदेश पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व उनकी टीम ने नुनैरा गांव पहुंचकर शिकायतों की …

रायबरेली। विकास क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नुनैरा के ग्रामीणों की ओर से गत दिनों न्यायालय में शिकायती पत्र देकर विकास कार्यों में पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर अनियमितता का आरोप लगाया था।  न्यायालय के आदेश पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व उनकी टीम ने नुनैरा गांव पहुंचकर शिकायतों की जांच की। जांच के दौरान पूर्व प्रधान समर्थकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच के विरोध करते हुए हंगामा किया लेकिन मौके पर मौजूद विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शान्त कराया।

शिकायतकर्ता नुनैरा निवासी अंजनी कुमार कुशवाहा व राम किशुन ने जांच टीम को बताया कि  ग्राम पंचायत नुनैरा की पूर्व प्रधान सुनीता कुशवाहा व ग्राम पंचायत अधिकारी सैफाली जायसवाल द्वारा ग्राम पंचायत में कागजों पर अनेक विकास कार्य दिखाकर फर्जी तरीके से बड़े पैमाने पर सरकारी धन हड़प लिया गया है।

इंडिया मार्का नलों की मरम्मत, रिबोर, नाली, खडंजा निर्माण आदि के नाम पर व स्ट्रीट लाइटों की स्थापना व मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का फर्जी भुगतान निकाल लिया गया है। पुराने खड़िंजों को नया खडिंजा दिखाकर लाखों का भुगतान निकाल लिया गया है। उनकी ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सचिवालय का मानक विहीन निर्माण कराया गया है। जिसके निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों व राजगीरों का भुगतान नहीं किया गया है।

सभी शिकायतों का बारीकी से अभिलेखीय व स्थलीय निरीक्षण किया गया है। जांच अधिकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी रामानन्द जायसवाल ने बताया कि शिकायतों का निष्पक्ष रूप से अभिलेखीय व स्थलीय निरीक्षण किया गया है। जांच रिपोर्ट न्यायालय को सौंप दी जाएगी ।

पढ़ें- हल्द्वानी में ‘लकड़ी बैंक’ खोलने की कवायद शुरू, जानें क्यों है खास ये पहल