मुरादाबाद : मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक-युवती की मौत

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर रेलवे फाटक के पास मंगलवार की देर रात मालगाड़ी से कटकर युवक-युवती की मौत हो गई। दोनों के शव 20 मीटर दूरी के फासले पर मिले। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही रात्रि गश्त कर रही पेट्रोलिंग पुलिस …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर रेलवे फाटक के पास मंगलवार की देर रात मालगाड़ी से कटकर युवक-युवती की मौत हो गई। दोनों के शव 20 मीटर दूरी के फासले पर मिले। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही रात्रि गश्त कर रही पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का शरीर दो हिस्सों में बंटा था।
जबकि युवती के पैर कटो थे। इसी बीच राजकीय रेल पुलिस व थाना सिविल लाइंस पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की। बुधवार की सुबह जीआरपी व पुलिस ने लोगों से मृतकों की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सभी ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाले युवक-युवती की उम्र 20-22 साल बताई जा रही है। बुधवार रात तक पुलिस को मृतकों की शिनाख्त कराने में सफलता नहीं मिल पाई थी। जीआरपी ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश घर में रखवा दिया है।
आत्महत्या की रही चर्चा
अगवानपुर रेलवे फाटक पर मालगाड़ी से कटकर हुई युवक-युवती की मौत के मामले में बुधवार की सुबह आत्महत्या की चर्चा रही। लोगों का कहना था कि हादसे में जान गंवाने वाले युवक-युवती प्रेमी जोड़ा था। रात के समय दोनों ने अगवानपुर फाटक पर मालगाड़ी के आते ही उसके आगे कूदकर आत्माहत्या की है। लेकिन इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई थी।
दम तोड़ने से पहले युवती ने पता धामपुर बताया
अगवानपुर रेलवे फाटक पर हादसे के बाद रात्रि ड्यूटी करने वाला लाइनमैन संजीव कुमार मौके पर पहुंच गया था। उस समय युवती की सांस चल रही थी। लाइनमैन संजीव ने युवती ने उसका नाम व पता जानने की कोशिश थी। जिस पर युवती ने अपना पता धामपुर बताया, फिर दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पुलिस ने जनपद बिजनौर के धामपुर थाने में भिजवा दी है।
युवक के हाथ में लिखा है ओम
बुधवार की रात तक थाना सिविल लाइंस व राजकीय रेल पुलिस मृतकों की पहचान नहीं कर पाई थी। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले युवक ने नीले कलर की जैकेट, नीले और सफेद कलर चेक शर्ट पहन रखी थी। युवक के सीधे हाथ पर ओम लिखा है। जबकि युवती ने चमकीले कलर का कुर्ता पहन रखा था।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक-युवती के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है, लेकिन अब तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। युवक-युवती की उम्र 20 से 22 साल है। दोनों की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।
-सुधीर कुमार, निरीक्षक, जीआरपी