संभल पुलिस ने 56 लोगों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, लौटाए चोरी और गुम हुए फोन

संभल पुलिस ने 56 लोगों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, लौटाए चोरी और गुम हुए फोन

संभल, अमृत विचार। जनपद में साइबर सेल टीम ने दो महीने में चोरी और गुम हुए 56 मोबाइल फोन की बरामदगी कर नए साल के पहले दिन 56 लोगों को न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर दिए। साथ ही नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। मोबाइल लेकर पीड़ितों के चेहरे खिल उठे। मोबाइल वापस मिलने …

संभल, अमृत विचार। जनपद में साइबर सेल टीम ने दो महीने में चोरी और गुम हुए 56 मोबाइल फोन की बरामदगी कर नए साल के पहले दिन 56 लोगों को न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर दिए। साथ ही नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। मोबाइल लेकर पीड़ितों के चेहरे खिल उठे। मोबाइल वापस मिलने के बाद लोगों ने संभल पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर सेल पुलिस द्वारा जनपद व गैर जनपद और अन्य राज्यों से बरामद किए हैं और लोगों को वापस कर दिए गए हैं। जिन्होंने थानों में तहरीर दी थी। संभल पुलिस 2022 में ऐसे कार्य करती रहेंगी।

साइबर सेल टीम ने 8.40 लाख रुपये की कीमत के 56 मोबाइल फोन बरामद किए। 56 मोबाइल फोन की बरामदगी होने पर जिला अधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने नए साल के पहले दिन मोबाइल मालिकों को बरामद मोबाइल वापस कर दिए हैं।

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी और गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए एसपी चक्रेश मिश्रा ने साइबर सेल प्रभारी अजय सिंह को अभियान चलाकर मोबाइल फोन बरामदगी के लिए निर्देश दिए थे। थानों से गुम हुए मोबाइल फोनों के शिकायती पत्र लेकर आईएमईआई नंबर के आधार पर साइबर सेल प्रभारी अजय सिंह ने साइबर सेल की टीम आदित्य सिंह, नवनीत चौहान राहुल,मनोज और निशांत के साथ गायब मोबाइलों की ड्रेसिंग शुरू की तो 11 मोबाइल की बरामदगी के साथ साइबर सेल की टीम को सफलता मिलने लगी।