हल्द्वानी: एचपी मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी: एचपी मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले चार महीनों से हल्द्वानी के श्रम भवन में धरने पर बैठने को मजबूर एचपी मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी में हुई जनसभा से पहले एचपी मजदूर संघ के सदस्यों ने एसडीएम मनीष कुमार को प्रधानमंत्री …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले चार महीनों से हल्द्वानी के श्रम भवन में धरने पर बैठने को मजबूर एचपी मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी में हुई जनसभा से पहले एचपी मजदूर संघ के सदस्यों ने एसडीएम मनीष कुमार को प्रधानमंत्री ने काम ज्ञापन सौंपा।

एसडीएम मनीष कुमार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते एचपी मजदूर संघ के पदाधिकारी।

ज्ञापन में कहा है कि एचपी प्रबंधन ने 500 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी छीन ली, जिनमें 185 स्थायी कर्मचारी हैं। इससे कर्मचारियों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है।

एचपी मजदूर संघ के अध्यक्ष विनीत कपिल ने बताया कि एसडीएम ने भरोसा दिया है कि वह ज्ञापन को प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे। इससे पहले बुधवार को एचपी मजदूर संघ ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह मामले में कार्य कर रहे हैं, जल्द समाधान होगा। इस मौके पर महामंत्री भवान सिंह, धीरेन्द्र मेहरा, विनोद सुयाल, मनोज पन्तोला, निर्मल पंत, विवेक रावत, युगल भट्ट, ललित बिष्ट, रविन्द्र आदि रहे।

ताजा समाचार

बाराबंकी: संजय सेतु के ज्वाइंटों में आई दरार, गोंडा-बहराइच जाने वाले वाहनों का बदला गया रूट
लखीमपुर: जांच में मादक पदार्थ की पुष्टि नहीं, सवालों के घेरे में आई नारकोटिक्स टीम, जानें मामला
सोनभद्र: अस्पताल में नहीं हुआ प्रोटोकॉल का पालन तो भड़के योगी के मंत्री, बोले- चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ होगा एक्शन
बाराबंकी : परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी, राज्यमंत्री बोले- हर संकट में साथ खड़े रहेंगे
बाराबंकी में चेचक का प्रकोप, डूडी गांव में 20 लोग संक्रमित
'मोदी-योगी सरकार कर रही आंबेडकर के सपनों को साकार, विकास को मिली रफ्तार', कासगंज में बोले जल शक्ति मंत्री