मुरादाबाद : गंगा व गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर होगा पर्यटन का विकास

मुरादाबाद : गंगा व गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर होगा पर्यटन का विकास

विनोद श्रीवास्तव/अमृत विचार। पीतल नगरी को पर्यटन के साथ जोड़कर मुरादाबाद को देश-विदेश के नक्शे पर जल्द ही नई पहचान मिलेगी। शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नये साल में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्लान की तर्ज पर रामगंगा नदी के किनारे बसे इस शहर को विकास के पथ पर अग्रसर किया जाएगा। स्मार्ट …

विनोद श्रीवास्तव/अमृत विचार। पीतल नगरी को पर्यटन के साथ जोड़कर मुरादाबाद को देश-विदेश के नक्शे पर जल्द ही नई पहचान मिलेगी। शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नये साल में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्लान की तर्ज पर रामगंगा नदी के किनारे बसे इस शहर को विकास के पथ पर अग्रसर किया जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है।

नया साल मुरादाबाद के लोगों के लिए नई पहचान लेकर आएगा। 37 लाख की आबादी वाले इस जिले को अभी तक विश्व मानचित्र पर पीतल नगरी के नाम पर जाना-पहचाना जाता रहा है। लेकिन, नये साल में इस पीतल नगरी को पर्यटन नगरी के तौर पर भी पहचान दिलाने की कवायद शुरू हो चुकी है।

स्मार्ट सिटी वाले मुरादाबाद शहर में जहां 25 इलेक्ट्रिक बसों से फर्राटा भरने की खुशियां मिलेंगीं, वहीं हरिद्वार और लखनऊ की तर्ज पर गंगा व गोमती रिवट फ्रंट डेवलपमेंट प्लान के अनुसार रामगंगा नदी के किनारे बसे मुरादाबाद शहर में पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। रामगंगा नदी के किनारे शहर को नया आयाम देने के लिए जहां करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे अटल घाट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की आईआईटी के विशेषज्ञों के हुनर से शहर को पर्यटन के मानचित्र पर विकास के नये आयाम के रुप में स्थापित किया जाएगा। महापौर और नगर आयुक्त रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्लान को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए वर्ष 2022-23 में इस प्रोजेक्ट को पूरा कराने को संकल्पित दिखे। परियोजना के लिए केंद्र और राज्य मुख्यालय से टीमें आएंगी। रुड़की आईआईटी के विशेषज्ञ परियोजना को गति प्रदान करेंगे।

महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि मुरादाबाद नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा है। स्मार्ट सिटी में स्मार्ट सुविधा भी स्मार्ट मिल रही है। गंगा रिवर फ्रंट और लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना की तर्ज पर मुरादाबाद को पर्यटन शहर के रुप में विकसित कर रहे हैं। देश विदेश के पर्यटकों के आने से शहर के विकास को गति मिलेगी।

ताजा समाचार

पठानकोट, पुलवामा या हो पहलगाम... भारत में हुए हर हमले के पीछे सिर्फ एक ही शख्स, जानें कौन?
22 साल के प्रथम को प्रथम प्रयास में ही पाई सफलता; Kanpur में तैयारी करके सक्षम भाटिया ने भी हासिल की 83वीं रैंक
शाहजहांपुर में चेयरमैन के बेटे ने बीवी को गोली मारी! घटना के पीछे अवैध संबंध 
पहलगाम हमले पर दुनियाभर से मिला भारत को समर्थन, ट्रम्प, पुतिन समेत यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने की निंदा 
बरेली: हाउस टैक्स जमा न करने वालों के लिए खुशखबरी, तीन महीने के लिए मिला मौका... 10% की छूट
कांग्रेस का छात्र नेता सीएसए छात्रावास से निष्कासित; Kanpur में बीते दिनों मोहन भागवत को गंगा जल देने की कोशिश की थी