बरेली: बुखार व निमोनिया के मरीजों के लिए बना संदिग्ध वार्ड

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ऑमिक्रान के खतरे को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के संदिग्ध लक्षणों के अनुसार उनको कोविड संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रान के मरीज मिलने के बाद …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ऑमिक्रान के खतरे को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के संदिग्ध लक्षणों के अनुसार उनको कोविड संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया जाएगा।
राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रान के मरीज मिलने के बाद जिले में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की टेस्टिंग और सैंपलिंग को लेकर पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं, वहीं जिला प्रशासन ने भी कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ पूरी तैयारियां कर ली हैं।
इसी तैयारियों के बीच जिला अस्पताल में संदिग्ध संक्रमित मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की कमी देखने को मिली थी, जिसको दूर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिला महिला अस्पताल परिसर में बने ऑक्सीजन प्लांट का सहयोग लिया जाएगा।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार जिला अस्पताल में रोजाना बुखार के 200-300 मरीज पहुंचते है। ज्यादातर मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद ही मामले सामने आए हैं। ऐसे रोगी तेजी से कोरोना का प्रसार कर सकते हैं। इस बाबत कोविड संदिग्ध वार्ड को हार्ट वार्ड के पास बनाया गया है। वहीं, कोविड हेल्प डेस्क को एक बार फिर सक्रिय करने के निर्देश जारी किए हैं।