Kanpur: हाईस्कूल पास छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, कबड्डी के खेल में सिर में चोट लगने से हो गया था मानसिक अस्वस्थ्य
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में हाईस्कूल पास छात्र ने मानसिक अस्वस्थ्य होने के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त परिजन बाजार गए हुए थे। वापस लौटने पर दरवाजा नहीं खोला तो शक हुआ। इसके बाद आवाज देने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो दरवाजा तोड़ दिया गया। जहां कमरे में उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कल्याणपुर के मिर्जापुर खडंजा निवासी प्लंबर राजेश गौतम का 18 वर्षीय पुत्र यश कुमार हाईस्कूल पास करने के बाद फर्स्ट ईयर में गया था। पिता ने बताया कि तीन साल पहले स्कूल में कबड्डी खेलते समय उसे सिर पर चोट लग गई थी। जिसके कुछ महीनों बाद वह अस्वस्थ होने लगा। डॉक्टरों को दिखाने के बाद पिछले तीन साल से उसका इलाज चल रहा था। इस कारण उसकी पढ़ाई भी बंद हो गई थी। उन्होंने बताया कि रविवार को वह पत्नी शांति और बेटी प्रियंका, रिया के साथ बाजार गए हुए थे।
वहीं बेटा यश घर पर अकेले था। वह लोग शाम करीब साढ़े सात बजे घर लौटे तो बेटे को आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। काफी देर बाद भी जब गेट नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ दिया। यहां कमरे में दुपट्टे से उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। जिसे देख उन लोगों के चीख निकल गई। बेटे का शव देख पत्नी बेहोश हो गई। चीखपुकार सुनकर आसपड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर पूछताछ की।
