लखनऊ: विधान, रोहन, सारिका, आकांक्षा और भूमिका ने जीते स्वर्ण पदक

लखनऊ: विधान, रोहन, सारिका, आकांक्षा और भूमिका ने जीते स्वर्ण पदक

लखनऊ। विधान कुमार, रोहन विश्नोई, सारिका, आकांक्षा और भूमिका जैन ने समन्वय राज्य जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता के पहले दिन स्वर्ण पदक जीते। खेल निदेशालय और यूपी जूडो एसोसिएशन की देखरेख में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में शुरू हुई इस प्रतियोगिता का उदघाटन राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार …

लखनऊ। विधान कुमार, रोहन विश्नोई, सारिका, आकांक्षा और भूमिका जैन ने समन्वय राज्य जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता के पहले दिन स्वर्ण पदक जीते। खेल निदेशालय और यूपी जूडो एसोसिएशन की देखरेख में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में शुरू हुई इस प्रतियोगिता का उदघाटन राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक डाॅ. आरपी सिंह, इंडियन ब्लाइंड व पैरा जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार मेश्राम, यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया और यूपी जूडो एसोसिएशन के सीईओ मुनव्वर अंज़ार सहित अन्य अन्य लोग मौजूद रहे।

आज हुई स्पर्धाओं में बालक 100 किग्रा से कम में भाग वर्ग में मुरादाबाद के विधान कुमार ने स्वर्ण, वाराणसी के हर्षित सिंह ने रजत व कानपुर के कृष्णा शुक्ला ने कांस्य पदक जीते। बालक 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग में मुरादाबाद के रोहन विश्नोई ने स्वर्ण, लखनऊ के सुशांत राय ने रजत ओर मेरठ के यमन व आगरा के राहुल पाराशर ने कांस्य पदक जीते।

बालिका 70 किग्रा से कम भार वर्ग में कानपुर की सारिका ने स्वर्ण, मेरठ की कृति शर्मा ने रजत और वाराणसी की कलिका सरोज व अंकिता मिश्रा ने कांस्य पदक, बालिका 78 किग्रा से कम में मेरठ की आकांक्षा चौधरी ने स्वर्ण, मुरादाबाद की पुष्पांजलि सिंह ने रजत और कानपुर की अशप्रीत कौर व शुभांजलि सिंह ने कांस्य पदक जीते। इसके अलावा बालिका 78 किग्रा से अधिक भार वर्ग में सहारनपुर की भूमिका जैन ने स्वर्ण, मुरादाबाद की गार्गी शर्मा ने रजत और अयोध्या की जान्हवी व श्रेया विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीते।

यह भी पढ़ें:-अगले कुछ महीनों में Omicron बढ़ा सकता है दिल्ली की मुश्किलें, फरवरी में अधिकतम मामले आने की आशंका