जल्द आ रहा है बिना सिमकार्ड वाला e-SIM स्मार्टफोन, अब यूं भी कर सकेंगे बात

एप्पल (Apple) अब ऐसा आईफोन लाने जा रहा है, जिसमें कॉलिंग के लिए सिमकार्ड लगाने की जरुरत नहीं है। इस स्मार्टफोन में सिम का स्लॉट ही नहीं होगा। एप्पल का नया फोन ई-सिम ( e-SIM iPhone) से चलेगा। Apple ने इस साल सितंबर में अपना लेटेस्ट iPhone 13 लॉन्च किया था और iPhone 14 को …
एप्पल (Apple) अब ऐसा आईफोन लाने जा रहा है, जिसमें कॉलिंग के लिए सिमकार्ड लगाने की जरुरत नहीं है। इस स्मार्टफोन में सिम का स्लॉट ही नहीं होगा। एप्पल का नया फोन ई-सिम ( e-SIM iPhone) से चलेगा। Apple ने इस साल सितंबर में अपना लेटेस्ट iPhone 13 लॉन्च किया था और iPhone 14 को भी लॉन्च होने में अभी काफी लंबा समय है। 2023 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 15 के बारे में अफवाहें पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
सूत्र ने यह भी दावा किया कि ये आईफोन डुअल ई-सिम सपोर्ट के साथ आएंगे। फिलहाल, Apple के iPhones में एक सिम कार्ड के लिए स्लॉट के साथ एक e-SIM की सुविधा है। अभी बिना सिमकार्ड स्लॉट वाले फोन के लिए समय लग सकता है। 2023 प्रो मॉडल में भौतिक सिम स्लॉट नहीं होंगे और कनेक्टिविटी के लिए पूरी तरह से e-SIM तकनीक पर निर्भर होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार iPhone 15 में पेरिस्कोप के आकार के लेंस दिया जा सकता है। ये पहले से ही चुनिंदा फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन पर सुविधा है। ऐप्पल 2022 फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 14 सीरीज 2 टीबी तक स्टोरेज के साथ आएगा। Apple 2022 में आने वाला iPhone के लिए QLC फ्लैश स्टोरेज को अपनाएगा। iPhone 14 को नए 48MP कैमरा लेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-
नए साल में WhatsApp देने जा रहा है ये फीचर, ग्रुप एडमिन को भी मिलेगी ये पॉवर