हल्द्वानी: जिले में कोरोना से लगातार दूसरी मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार की मध्यरात्रि सुशीला तिवारी अस्पताल में भवाली निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को भी एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। सुशीला तिवारी अस्पताल में सोमवार की सुबह भवाली …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार की मध्यरात्रि सुशीला तिवारी अस्पताल में भवाली निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को भी एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी।
सुशीला तिवारी अस्पताल में सोमवार की सुबह भवाली निवासी एक 68 वर्षीय मरीज को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। वह कोरोना, ब्लड प्रेशर और मधुमेह से पीड़ित था। गंभीर हालत में उसे भवाली से एसटीएच के लिए रेफर किया गया था। सोमवार की रात 12.30 बजे उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया।
अस्पताल के एमएस डा. वीएन सत्यबली ने बताया कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अब शव का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। इधर इससे पहले सोमवार को निजी अस्पताल में हल्द्वानी निवासी 77 साल के कोविड संक्रमित की मौत हुई थी। वहीं, 29 नवंबर को नैनीताल निवासी एक महिला की भी कोविड के दौरान मौत हुई थी।
उसकी उम्र 70 साल की थी। इधर डा. सत्यबली ने बताया कि बढ़ रही ठंड को कोरोना मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। फिलहाल जिन मरीजों की मौत हुई है वह ज्यादा उम्र के थे और पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।