बरेली: कोरोना काल में चैंबर ने चुनौतियों को स्वीकार कर समाज हित में कार्य किये

बरेली: कोरोना काल में चैंबर ने चुनौतियों को स्वीकार कर समाज हित में कार्य किये

बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन की 57वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) व अधिष्ठापन समारोह का आयोजन शुक्रवार की देर रात सिविल लाइंस के एक होटल में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार और संस्था के अध्यक्ष एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव अग्रवाल …

बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन की 57वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) व अधिष्ठापन समारोह का आयोजन शुक्रवार की देर रात सिविल लाइंस के एक होटल में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार और संस्था के अध्यक्ष एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल को संस्था के आगामी सत्र की चाबी सौंपी।

सचिव अल्पित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विमल रेवाड़ी, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल व संयुक्त सचिव डा. विनोद पागरानी, राहुल अग्रवाल और नई कार्यकारिणी में शामिल सदस्यों में अशोक गोयल, अजय शुक्ला, पीयूष अग्रवाल, राजीव सिंघल, सीए विशाल अरोरा, राज गोयल, एसके सिंह, मोहित टंडन, क्षितिज अग्रवाल, रवि खंडेलवाल व आयुष अग्रवाल को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने संस्था द्वारा उद्योगों की उन्नति के लिए और भी बेहतर कार्य करने को प्रोत्साहित किया। इसके साथ आश्वासन दिया कि उद्योग क्षेत्र से जुड़ी हर समस्या का निदान प्राथमिकता से कराएंगे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने चैंबर द्वारा किये गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि कोरोना काल में चैंबर के सदस्यों ने सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए समाज हित में कार्य किए। सदस्यों की मदद से पीएम केयर फंड में 3.8 लाख रुपये जमा कराए। खानपान से लेकर, आक्सीजन सिलिंडर, कंसंट्रेटर आदि की व्यवस्था जरूरतमंदों को कराई।

नवनिर्वाचित सचिव अल्पित अग्रवाल ने संस्था का नया लोगो प्रस्तुत किया। इस मौके पर 12 नए सदस्यों ने संस्था की सदस्यता ली। राजीव सिंघल, अशोक वैश्य, रविन्द्र, आरके शर्मा को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष किशोर कटरू ने किया।

संतोष गंगवार ने बटन दबाकर किया बरेली मार्ट पोर्टल लांच
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने चैंबर की तरफ से तैयार किए गए बरेली मार्ट पोर्टल का आरंभ किया। इस मौके पर डा. केशव अग्रवाल ने पोर्टल के जरिए मिलने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर उद्योगों से लेकर अस्पताल समेत कई तरह की जानकारियां उपलब्ध मिलेंगी। उद्यमियों और व्यापारियों के लिहाज से पोर्टल को और अपडेट किया जाएगा, ताकि व्यापारिक गतिविधियां बढ़ने के साथ-साथ लोगों को बड़े पैमाने पर इसका फायदा मिल सके। इसमें पंजीकरण कराने पर सुविधा मिलने की बात कही।

चैंबर का अपना भवन जल्द होगा तैयार, फायर स्टेशन को भी मंजूरी
लंबे समय से खुद के भवन की राह देखकर सेंट्रल यूपी चैंबर आफ कामर्स एंड इंड्रस्ट्रीज का भवन जल्द तैयार होगा। अभिनव अग्रवाल ने बताया कि चैंबर के प्रयास से इसको मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा लंबे समय फायर स्टेशन की मांग लंबित चल रही थी। इसको भी शासन ने मान लिया है। नया फायर स्टेशन शाहजहांपुर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर में स्वीकृत किया गया है। इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋ षि रंजन गोयल, गुलशन आनंद, सुरेश सुन्दरानी, नरेंद्र गुप्ता, दिनेश गोयल, अशोक अग्रवाल, उदित चतुर्वेदी, एड. शशिकांत शर्मा, तनुज भसीन, आशुतोष शर्मा, डा. विमल भारद्वाज, रवि प्रकाश अग्रवाल, नीरज गोयल, महेन्द्र अग्रवाल, पुनीत सक्सेना, प्रशान्त गोयल, प्रकाश अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह, विनोद ग्रोवर, अशोक गोयल, हरदीप सिंह ओबरॉय, अंश अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, सीए कपिल वैश्य, रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।