लखीमपुर खीरी : डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल
पत्नी को विदा कराकर गांव लौट रहा था युवक

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कस्बा महेवागंज में तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। वह अपनी पत्नी को विदा कराकर घर वापस जा रहा था। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सीतापुर देहात कोतवाली के गांव कासिमपुर निवासी आनन्द तिवारी पुत्र प्रमोद सोमवार की ससुराल कोतवाली धौरहरा के गांव मूड़ी में है। सोमवार की सुबह वह मायके में रह रही पत्नी को विदा कराने बाइक से गए थे। शाम को पत्नी रूबी को लेकर वापस अपने घर जा रहे थे। निघासन मार्ग पर कस्बे में स्थित एक राइस मिल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक से उछली रूबी (25) डंपर के पहिए के नीचे आ गई और उसकी कुचलकर मौत हो गई, जबकि पति आनन्द मामूली रूप से घायल हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक एक वर्ष पहले दंपति की शादी हुई थी। हादसे के बाद चालक डंपर समेत भाग निकला। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से डंपर की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: हादसे में युवक की मौत पर रोड जाम की कोशिश, हंगामा