हरदोई: हत्या अभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सजा

हरदोई: हत्या अभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सजा

हरदोई। अपर सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने एक फैसले में हत्या के मामले में आरोपित को जुर्म साबित होने पर उम्र कैद की कड़ी  सजा सुनाई है। जज ने आरोपित पर15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसे अदा न करने पर अतिरिक्त कैद की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी …

हरदोई। अपर सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने एक फैसले में हत्या के मामले में आरोपित को जुर्म साबित होने पर उम्र कैद की कड़ी  सजा सुनाई है। जज ने आरोपित पर15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसे अदा न करने पर अतिरिक्त कैद की सजा सुनाई है।

अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाल राठौर के अनुसार थाना अतरौली क्षेत्र के भटपुर निवासी कृष्ण सिंह ने 30 जुलाई 2000 को गांव के ही राजेंद्र सिंह पर लाइसेंस बंदूक से हमला कर कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई विजय कुमार सिंह ने दर्ज कराई। कहा उसका भाई राजेंद्र सिंह भटपुर बस स्टैंड पर मैनेजर था।

पढ़ें: राहत : अब छात्रवृत्ति और प्रतिपूर्ति शुल्क से वंचित नहीं रहेंगे छात्र, विभाग और कॉलेजों पर कसा जाएगा शिकंजा

पुरानी रंजिश को लेकर घटना के दिन आरोपित आए और उस पर असलाह से वार करके घटना को अंजाम दिया। सत्र न्यायाधीश ने अदालत के समक्ष पेश हुए सबूत के आधार पर दोनों पक्षों की दलीलों को सुनकर आरोपित पर हत्या का जुर्म साबित पाया और उसे आजीवन कारावास व 15 हजार रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई। जुर्माना न देने की सजा भुगतनी पड़ेगी।

गंगा एक्सप्रेस वे बलिया तक बनाने की थी योजना : सतीश चंद्र मिश्रा

उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे का शनिवार को शिलान्यास होने के साथ ही इस परियोजना का श्रेय लेने को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इसे पूर्ववर्ती मायावती सरकार में बनायी गयी परियोजना बताते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योगी सरकार पर इस एक्सप्रेस वे की दूरी कम करने का आरोप लगाया है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…