काशीपुर: साढ़े पांच करोड़ बकाये पर कुंडली मारकर बैठे सरकारी महकमे

अरुण कुमार, काशीपुर, अमृत विचार। डेढ़ दर्जन से अधिक सरकारी महकमे ऊर्जा निगम का साढ़े पांच करोड़ से अधिक के बकाया बिजली बिल जमा करने के बजाए कुंडली मारे बैठे हैं। इसमें सबसे अधिक दो करोड़ से अधिक का बकाया नगर निगम के पास है। विभाग ने शीघ्र बकाया जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की …
अरुण कुमार, काशीपुर, अमृत विचार। डेढ़ दर्जन से अधिक सरकारी महकमे ऊर्जा निगम का साढ़े पांच करोड़ से अधिक के बकाया बिजली बिल जमा करने के बजाए कुंडली मारे बैठे हैं। इसमें सबसे अधिक दो करोड़ से अधिक का बकाया नगर निगम के पास है। विभाग ने शीघ्र बकाया जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की बात कही है।
दरअसल वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व ऊर्जा निगम ने विद्युत बकाया बिल की वसूली को लेकर अभियान छेड़े हुए है। प्रशासनिक कार्यालय एसडीएम कोर्ट व एसडीएम कार्यालय, सहायक इंजीनियर, बीडीओ निवास व कार्यालय, तहसीलदार के छह कनेक्शन का 846372, सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर 35891, पशु चिकित्सालय पर तीन कनेक्शन का 19963, शिक्षा विभाग पर 113 कनेक्शन का 7464355, कॉर्पोरेशन पर दो कनेक्शन का 86546, वन विभाग पर एक कनेक्शन का 7283, गन्ना अनुसंधान केंद्र हेमपुर इस्माइल पर एक कनेक्शन का 51551, एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पर 7 कनेक्शन का 3319133, आयकर विभाग पर 169924, सिंचाई पर 6 कनेक्शन का 1031069, न्याय विभाग पर तीन कनेक्शन का 294991, नगर निगम पर 12 कनेक्शन का 22960607, जल संस्थान पर 6 कनेक्शनों का 16293305, पुलिस विभाग पर 19 कनेक्शनों का 2688078, लोक निर्माण विभाग पर 7 कनेक्शनों का 257944, रेलवे पर 14 कनेक्शनों का 721230, टेलीफोन विभाग पर 20 कनेक्शनों का 955144, परिवहन विभाग पर 4293 रुपये का बकाया चला आ रहा है। बता दें कि इनमें कई विभाग ऐसे हैं, जिन्होंने वर्षों से बिजली का बिल जमा नहीं किया है।
सरकारी विभागों को बकाया बिजली बिल जारी कर दिए हैं। इस महीने बकाया जमा नहीं करने पर विभागों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
-मदनलाल, एसडीओ (शहर), ऊर्जा निगम काशीपु