बदायूं: कर्मचारियों को ई-ऑफिस की सही ट्रेनिंग नहीं, यूट्यूब से सीख रहे कार्य
.jpg)
बदायूं, अमृत विचार। सभी सरकारी विभागों में ई- ऑफिस प्रणाली लागू हो गई हैं। विकास भवन में संचालित विभागों में अधिकारी व कर्मचाारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों को ठीक से ट्रेनिंग नहीं दी गई जिस कारण वह यूट्यूब पर ई-ऑफिस की बारीकियां जानकर कार्य पूरा करने में लगे हैं।
प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में संचालित सरकारी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली पर कार्य करने के आदेश दिए हैं। सभी सरकारी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। अधिकारियों व कर्मचारियों के डोंगल बनवा दिए गए, लेकिन फाइलों को कैसे स्कैन कर अपलोड किया जाना है इसको लेकर दो दिन पूर्व अर्थ सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने विकास भवन के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
कर्मचारियों का कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें शासन की गाइड लाइन पढ़कर सुना दी गई, लेकिन फाइल कैसे स्कैन कर उन्हें अपलोड किया जाना है और ई- ऑफिस प्रणाली पर कैसे काम होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई। प्रशिक्षण न मिलने की दशा में यूट्यूब पर वीडियो देखकर ई- ऑफिस की बारीकियां सीख रहे हैं।
जिससे समय पर ई- ऑफिस प्रणाली पर काम शुरू किया सके। जिला अर्थ सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी विभागों में 31 मार्च तक ई-ऑफिस प्रणाली पर काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जो गाइड लाइन शासन से मिली थी उसी के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: किसान ने किया था आत्मदाह का प्रयास, प्रशासन ने सुनी फरीयाद मगर इस कार्रवाई के साथ!