बरेली: गंगा एक्सप्रेस-वे के मंच पर संतोष गंगवार को पूरा सम्मान

बरेली: गंगा एक्सप्रेस-वे के मंच पर संतोष गंगवार को पूरा सम्मान

बरेली, अमृत विचार। गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने के लिए शाहजहांपुर में रेलवे ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ उनके साथ मंच पर कौन मंत्री कहां पर बैठेंगे, इसको लेकर भी काफी रिहर्सल किया गया है। पूरे …

बरेली, अमृत विचार। गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने के लिए शाहजहांपुर में रेलवे ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ उनके साथ मंच पर कौन मंत्री कहां पर बैठेंगे, इसको लेकर भी काफी रिहर्सल किया गया है। पूरे कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार को पूरा सम्मान दिया गया है। केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल न होते हुए भी उनका कद बेहद ऊंचा रखा गया है। यह कार्यक्रम के डायस सिटिंग प्लान देखकर ही लग रहा है। मंच पर 22 कुर्सियां रखी जाएंगी।

शाहजहांपुर के कार्यक्रम का डायस सिटिंग प्लान
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डायस सिटिंग प्लान और मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम शासन स्तर से जारी किया गया है। सिटिंग प्लान के अनुसार प्रधानमंत्री के दाएं-बाएं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठेंगे। योगी के बगल की सीट संतोष गंगवार की रखी गई है। इसके बाद वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना की है। इनके बगल में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और धर्मवीर प्रजापति बैठेंगे।

राज्यपाल के बगल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, फिर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद, राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता और नितिन अग्रवाल बैठेंगे। मंच पर प्रधानमंत्री के पीछे जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव की सीट है। फिर विधायक वीर विक्रम सिंह, विधायक मानवेंद्र सिंह, सांसद संघमित्रा मौर्य, सांसद अशोक कुमार रावत, सांसद अर्जुन कुमार सागर, सांसद धर्मेंद्र कुमार कश्यप, सांसद जय प्रकाश और विधायक चेतराम, रोशनलाल वर्मा की सीट रहेगी। सूत्रों के अनुसार मंच पर कुछ ऐसी व्यवस्था की गई है। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान कुछ बदलाव होने के संकेत भी दिए गए हैं।

गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
1 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, 1:07 बजे तक गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी देखेंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी मंच पर जाएंगे। 1:10 बजे के बीच प्रधानमंत्री का स्वागत होगा। 1:13 बजे तक कैबिनेट मंत्री सतीश महाना स्वागत भाषण देंगे। 1:20 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 1:30 बजे तक नरेंद्र मोदी बटन दबाकर गंगा एक्सप्रेस की आधारशिला रखेंगे। इस बीच एक्सप्रेस को लेकर शार्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।