अवध विवि में सुधीर सिंह ने वित्त अधिकारी का संभाला कार्यभार

अवध विवि में सुधीर सिंह ने वित्त अधिकारी का संभाला कार्यभार

अयोध्या। नोएडा विकास प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर के वित्त नियंत्रक रहे सुधीर सिंह ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की उपस्थिति में बुधवार को कार्यवाहक वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्र से चार्ज लिया। सुधीर सिंह नोयडा विकास प्राधिकरण में काफी लम्बे …

अयोध्या। नोएडा विकास प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर के वित्त नियंत्रक रहे सुधीर सिंह ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की उपस्थिति में बुधवार को कार्यवाहक वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्र से चार्ज लिया।

सुधीर सिंह नोयडा विकास प्राधिकरण में काफी लम्बे वर्षों से वित्त नियंत्रक के पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन ने उन्हें विश्वविद्यालय का वित्त अधिकारी बनाया है। विश्वविद्यालय में 31 जुलाई, 2021 तक वित्त अधिकारी रहे धनंजय सिंह की अधिवर्षिता आयु पूर्ण होने पर कुलपति प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रथम परिनियमावली की धारा 2.03 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चयन कुमार मिश्र को विश्वविद्यालय का कार्यवाहक वित्त अधिकारी बनाया था। नवागत वित्त अधिकारी सुधीर सिंह के विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने पर कुलपति प्रो. सिंह ने उन्हें बधाई दी।

10 दिन में 4 बार यूपी जाएंगे पीएम मोदी, मिलेगी एक्सप्रेसवे और मेट्रो की सौगात

यूपी में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय होती नजर आ रही हैं। बीते कुछ समय से यूपी की सियासी जमीन पर पीएम मोदी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। फिलहाल आने वाले 10 दिनों में पीएम 4 बार और यूपी का दौरा करेंगे। बता दें कि, 18 दिसंबर को पीएम शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। वहीं, योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- 10 दिन में 4 बार यूपी जाएंगे पीएम मोदी, मिलेगी एक्सप्रेसवे और मेट्रो की सौगात