बरेली: कोरोना सैंपल नष्ट करने के प्रकरण में जांच शुरू, एडीएम सिटी ने लिए बयान

बरेली, अमृत विचार। कोरोना सैंपल और उनके डिब्बे तोड़ने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद इस प्रकरण में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह जांच बैठा दी है। डीएम ने जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश एडीएम सिटी रामदुलारे पांडेय को दिए हैं। डीएम के निर्देश के बाद एडीएम सिटी बुधवार को 300 बेड अस्पताल पहुंचे …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना सैंपल और उनके डिब्बे तोड़ने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद इस प्रकरण में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह जांच बैठा दी है। डीएम ने जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश एडीएम सिटी रामदुलारे पांडेय को दिए हैं। डीएम के निर्देश के बाद एडीएम सिटी बुधवार को 300 बेड अस्पताल पहुंचे और सैंपल डंपिंग व डिब्बों के तोड़ने की जांच की। इसके साथ ही एडीएम ने वह कमरा भी देखा जहां सैंपल के डिब्बे रखे थे। निरीक्षण के दौरान जांच अधिकारी/एडीएम सिटी ने तत्कालीन प्रभारी सीएमएस डॉ. सतीश चंद्रा के लिखित बयान लिए।
कोरोना संक्रमण काल में पूरा देश खतरे से गुजर रहा था। हर ओर कोरोना संक्रमण का खौफ था। उधर 300 बेड अस्पताल में कुछ डॉक्टरों और कर्मचारियों ने लिए गए कोरोना सैंपल की जांच न कराकर उन्हें 300 बेड अस्पताल के एक कमरे में बंद कर दिया था। सैंपल बंद होने की खबर 27 नवंबर को अमृत विचार में प्रमुखता से प्रकाशित हुई। इसी दौरान डॉ. सतीश चंद्रा ने अपने सहयोगी डॉ. सीपी सिंह की मदद से सैंपल और डिब्बे नष्ट कर दिए। बताते हैं कि सैंपल और डिब्बा साक्ष्य नष्ट करने के लिए तोड़े गए थे, लेकिन उनकी इस करतूत का किसी कर्मचारी ने वीडियो बना लिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने की खबर अमृत विचार ने 14 दिसंबर के संस्करण में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद जब मामला अफसरों के संज्ञान में आया तो प्रभारी सीएमएस डॉ. सतीश चंद्रा से प्रभार छीनकर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरएन गिरि को दे दिया गया। इसके दूसरे दिन डीएम ने जांच के निर्देश जारी कर दिए। अब इस मामले की जांच एडीएम सिटी रामदुलारे पांडेय कर रहे हैं।
सुरक्षा के इंतेजाम पुख्ता करने के दिए निर्देश
300 बेड अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी रामदुलारे पांडेय ने सीएमओ डा. बलवीर सिंह को अस्पताल के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करने के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों का अस्पताल में आने का कारण का भी लेखा-जोखा रहना आवश्यक है। जिससें अस्पताल में असमाजिक तत्वों के आवगमन की रोकथाम की जा सके। इस दौरान उन्होंने कोविड की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया।
हैंडओवर की प्रक्रिया में लाई जाएगी तेजी
300 बेड अस्पताल के हैंडओवर में लगातार दो साल से कयास किए जा रहे है, लेकिन किन्हीं कारणों से इसके हैंडओवर की प्रक्रिया में कोई न कोई अड़चन आ ही जाती है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमओ डा. बलवीर सिंह को सफाई व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान निर्माण निगम की ओर से किए जा रहे शेष कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान लिफ्ट समेत अन्य कामों को जल्द पूरा करवाने के निर्देश भी दिए।