ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को लेकर नार्वे गाइडलाइंस में करेगा ये बदलाव…

ओस्लो। कोरोना वायरस ओमिक्रोन रूप के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए नॉर्वे इसकी रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों को और सख्त करेगा। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक नार्वे के प्रधान मंत्री जोनास गहर स्टोरे ने कहा कि स्थिति गंभीर है। संक्रमण का प्रसार बहुत अधिक है और हमें इस प्रसार को सीमित …

ओस्लो। कोरोना वायरस ओमिक्रोन रूप के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए नॉर्वे इसकी रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों को और सख्त करेगा। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक नार्वे के प्रधान मंत्री जोनास गहर स्टोरे ने कहा कि स्थिति गंभीर है।

संक्रमण का प्रसार बहुत अधिक है और हमें इस प्रसार को सीमित करने के लिए कार्रवाई करनी होगी। नॉर्वे में कोविड -19 के नए रूप और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिल रही है। आंशिक रूप से यह वायरस के ओमिक्रोन संस्करण के प्रसार के कारण हो रहा है।

ये भी पढ़े-

कोविड अलर्ट: कैलिफोर्निया में अब इन नियमों का करना होगा पालन

ताजा समाचार