बरेली: कुतुबखाना पुल निर्माण को विद्युत लाइन शिफ्टिंग पर मंथन

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्वीकृत कुतुबखाना पुल बनाने का ठेका हैदराबाद की एक कंपनी को देने के बाद अब निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने की कवायद शुरू हो गई है। यहां सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम बिजली के पोल और लाइनों की शिफ्टिंग करने का है। यहां रोड भी कम चौड़ा …
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्वीकृत कुतुबखाना पुल बनाने का ठेका हैदराबाद की एक कंपनी को देने के बाद अब निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने की कवायद शुरू हो गई है। यहां सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम बिजली के पोल और लाइनों की शिफ्टिंग करने का है। यहां रोड भी कम चौड़ा है। इसलिए ब्रिज कारपोरेशन और पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के बीच मंथन तेज हो गया है। अधिकारियों का दावा है कि आठ से 10 दिनों में बिजली का काम शुरू हो जाएगा।
1377 मीटर लंबे इस पुल को बनाने के लिए 118 करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका है। जबकि पुल के निर्माण में अभी 76 करोड़ रुपये खर्च होने का आंकलन किया है। बाकी 42 करोड़ की रकम बिजली, सीवर आदि को बनाने में व्यय किया जाना है। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने पावर कारपोरेशन और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर पुल निर्माण को हरी झंडी दिखा दी है। बताते हैं कि पावर कारेपोरेशन के अधिकारी अब इसको लेकर खासी माथापच्ची कर रहे हैं कि किस तरह से कुतुबखाना के कम चौड़े और मुख्य बाजार के हिस्से में बिजली पोल की शिफ्टिंग और तारों को भूमिगत करने का काम किया जाएगा।
अभी तक इसकी पूरी कार्ययोजना को अंतिम तौर से अमली जामा नहीं पहनाया गया है। इस संबंध में बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ व नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि कुतुबखाना पुल का निर्माण शीघ्र शुरू कराने के लिए टेंडर के बाद अब बिजली और सीवर लाइन की शिफ्टिंग का काम करना है। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता करने के साथ उनके बीच समन्वय स्थापित करने की कवायद की जा रही है।