अमेठी: ओडीएफ के बाद खुले में शौच जारी, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सरकार की योजना

शुकुल बाजार/अमेठी। जहां सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की दिशा-दशा में परिवर्तन लाने के लिए तथा बहन- बेटियों की इज्जत सुरक्षित रखने के साथ ही बीमारियों को दूर भगाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हुए खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घर-घर में शौचालय बनवाया और बची खुची कसर सामुदायिक सुलभ शौचालय बनवा …
शुकुल बाजार/अमेठी। जहां सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की दिशा-दशा में परिवर्तन लाने के लिए तथा बहन- बेटियों की इज्जत सुरक्षित रखने के साथ ही बीमारियों को दूर भगाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हुए खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घर-घर में शौचालय बनवाया और बची खुची कसर सामुदायिक सुलभ शौचालय बनवा कर पूरी करने की कोशिश की। लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत के चलते शुकुल बाजार विकासखंड की कई ग्राम सभाओं में सरकार की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया और किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसकी बानगी आपको देखने को मिल सकती है विकास खंड शुकुल बाजार के ग्राम सभा तेतारपुर में जहां समुदाय सुलभ शौचालय के सामने गंदगी का अंबार है और ताला बंद रहता है। वही लाभार्थियों को दिए गए शौचालय में जमकर धन का बंदर-बांट किया गया आधे-अधूरे शौचालय, क्षतिग्रस्त शौचालय, घटिया निर्माण सामग्री से तैयार किए गए घटिया शौचालय, ऐसे में सरकार की मंशा को ग्रहण लगा और प्रधानमंत्री की अति महत्वकांक्षी परियोजना खुले में शौच से मुक्त भारत को भी ग्रहण लग गया।
इस तरह के शौचालय रहते हुए आखिर कैसे खुले में शौच से मुक्त हो सकती है ग्राम सभा वही ग्राम सभा के रास्तों में भी गंदगी का अंबार देखा जा सकता है सबसे बड़ी बात कि ग्रामसभा में आजादी के 74 साल बाद तक भी गरीब लोग आवास से वंचित है जबकि हर पंचवर्षीय में ग्राम सभाओं में आवास दिए जाते हैं कि गरीब भी पक्की छत के नीचे रह सके गरीब के बच्चे भी पक्की छत के नीचे रह सके गरीबों को भी उनका अधिकार मिले।
लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के चहेतों को ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिल पाता है ग्रामसभा तेतारपुर के शकीर अली पुत्र चीनी अपने दो छोटी-छोटी पुत्रियों पत्नी और एक छोटे बच्चे पत्नी के साथ कच्चे, जर्जर और गिरे मकान में रहने के लिए मजबूर है। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो ग्रामसभा तेतारपुर में समस्याओं का अंबार लगा है और यह समस्या ज्यों की त्यों तब भी बनी हुई है।
जब केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार गांव के विकास के लिए पंचायती राज सशक्तीकरण के तहत दिल खोलकर धन खर्च कर रही है शौचालय की तस्वीरों को रास्ते की तस्वीर को और गरीब के मकान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है विकासखंड शुकुल बाजार की ग्राम सभा तेतारपुर आजादी के 74 साल बाद शासन की लाख कोशिशों के बाद किस कदर ग्राम सभा में भ्रष्टाचार है। उक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी बाजार शुक्ल ने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही शिवमय हुई लखनऊ, लोगों ने की पूजा-अर्चना