यातायात नियमों का पालन करने की अपील के साथ तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ समाप्त

चित्रकूट। जनपद में परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया है। इस अवसर पर एआरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार …
चित्रकूट। जनपद में परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया है। इस अवसर पर एआरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार देशमणि के निर्देश में पीटीओ वीरेंद्र नाथ राजभर व संतोष कुमार तिवारी ने सड़क सुरक्षा के तहत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम-लो बीम के प्रयोग के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान दृष्टि दोष दूर करने के लिए स्कूली वाहन के चालकों का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नेत्र परीक्षण और शुगर की जांच करायी गयी। सभी चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
इसके बाद ओवर लोडिंग व सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों की चेकिंग हुई। इस मौके पर आरआई गुलाबचन्द, वरिष्ठ सहायक अमित शर्मा, अरुण पाण्डेय, त्रिभुवन कुमार, सत्यम बाजपेई, नीरज सेन व चुन्नू आदि मौजूद रहे।
मिर्जापुर: नवागत सीएमओ का क्षय रोग यूनिट ने किया स्वागत
जनपद के नवागत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का जिला क्षय रोग विभाग की टीम ने जिला क्षय रोग अधिकारी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान किया है। टीम को नवागत सीएमओ ने हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए जनपद में उत्कृष्ट स्वास्थ्य व्यवस्था में सहयोग की अपील करते हुए छह रोग नियंत्रण अभियान की दिशा में चलाए गए कार्यक्रमों में सहयोग के साथ साथ टीम वर्करों को भी हर संभव सहयोग और उनसे भी सहयोग की अपेक्षा की।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-मिर्जापुर: नवागत सीएमओ का क्षय रोग यूनिट ने किया स्वागत