बरेली: जेल से छूटे प्रेमी से शादी करने की जिद पर महिला ने किया हंगामा

बरेली: जेल से छूटे प्रेमी से शादी करने की जिद पर महिला ने किया हंगामा

बरेली। जेल से छूटे प्रेमी से शादी करने की जिद पर महिला ने एसएसपी कार्यालय में शनिवार को जमकर हंगामा किया। शनिवार की सुबह किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि एक युवक ने उसके साथ शादी करने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद पुलिस ने उसे …

बरेली। जेल से छूटे प्रेमी से शादी करने की जिद पर महिला ने एसएसपी कार्यालय में शनिवार को जमकर हंगामा किया। शनिवार की सुबह किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि एक युवक ने उसके साथ शादी करने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद पुलिस ने उसे किसी मामले में जेल भेज दिया।

महिला ने बताया कि वह युवक का जेल से छूटने का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि युवक जेल से बाहर आने के बाद अपने परिवार के साथ स्वालेगनर में किराये के मकान में रहने लगा। युवती को जब उसकी जानकारी हुई तो वह उससे मिलने के लिए पहुंच गई। बताया जा रहा है कि उसके बाद युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया।

जिस पर महिला शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गई। महिला ने प्रेमी से शादी करने की जिद पर एसएसपी आफिस में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उसे शांत कराया।