सीतापुर: नहीं आते सफाई कर्मी, गांवों में लगे कूड़े के ढेर

सकरन, सीतापुर। विकास खंड सकरन के कई गांवों में सफाई कर्मी नहीं आते हैं, जिससे उन गांवों में गंदगी की भरमार है। नालियां कचरे से भरी हुई है। गंदगी की वजह से मच्छरों की भरमार है। बीमारियां फैलने की आशंकाएं हैं। विकास खंड सकरन की 85 ग्राम पंचायतों में 102 सफाई कर्मियों की तैनाती वर्ष …
सकरन, सीतापुर। विकास खंड सकरन के कई गांवों में सफाई कर्मी नहीं आते हैं, जिससे उन गांवों में गंदगी की भरमार है। नालियां कचरे से भरी हुई है। गंदगी की वजह से मच्छरों की भरमार है। बीमारियां फैलने की आशंकाएं हैं। विकास खंड सकरन की 85 ग्राम पंचायतों में 102 सफाई कर्मियों की तैनाती वर्ष 2008 में की गयी थी।
तैनाती के दौरान करीब चार, पांच माह तक सफाई कर्मी गांवों में जाकर साफ सफाई करते रहे, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद कोई भी सफाई कर्मी न तो गांवों को आ रहे हैं और न ही गांवों में सफाई करवायी जा रही है। सफाई के अभाव में सकरन, कल्ली, मदनापुर, खजुरा, चिलिहा, दुगाना, उमरा कलां, उमरा खुर्द, लखुआबेहड, सैदापुर, प्यारायुर, बरियारी, काजीपुर, मुर्थना, बेलवा बसहिया, ताजपुर सलौली आदि गांवों में सफाई कर्मी नहीं आ रहे हैं।
सफाई के अभाव में गांवों की बजबजाती नालियां व रास्तों पर कीचड़ व कूडे़ के ढे़र लगे रहते हैं। गन्दगी की वजह से मच्छरों की भरमार है। जिससे बीमारियां फैलने की आशंका है। ग्रामीण देशराज,रामकुमार, सूरज, मनोहर लाल, घनश्याम, सोबरन आदि ने गांवों की सफाई करवाये जाने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने यहां तैनात सफाई कर्मियों की जांच कराने की भी मांग की है।
बच्चों को नहीं मिल रहा मिड-डे-मील
सीतापुर जिले विकास क्षेत्र पहला के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय केसरीपुर में करीब तीन माह से बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल सका। मिड डे मील का भोजन केवल रजिस्टर पर बनकर ही रह गया है। योगी सरकार बच्चों को मिड डे मील का भोजन दे रही है। फिर भी सरकारी गल्ले को कोटेदार डकार रहे हैं।
बच्चों को भोजन न मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर पर जमकर वायरल हो रहा है। कोटेदार उमेश चन्द्र यादव का कहना है कि हमे विद्यालय में बनने वाले मिड डे मील का गल्ला नहीं मिलता है। जिसकी वजह से हम गल्ला नहीं दे रहे है। जब इस बारे में ग्राम पंचायत केसरीपुर प्रधान मीनू वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही विद्यालय में मिड डे मील का भोजन बनवाया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-दिल्ली की बिगड़ती हवा को सुधारने की कवायद, सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की बस सेवा