बरेली: बाबा ने पोते को पाला, अब मां जबरन बना रही ले जाने का दबाव

बरेली, अमृत विचार। हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी अपने बेटे को ससुराल में छोड़कर मायके चली गई। अब पांच साल बाद वह बेटे को जबरन ले जाने की जिद कर रही है। जबकि बेटा उसके साथ जाने से इंकार कर रहा है। इज्जतनगर के रहने वाले मुन्ना लाल ने बताया कि पांच …
बरेली, अमृत विचार। हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी अपने बेटे को ससुराल में छोड़कर मायके चली गई। अब पांच साल बाद वह बेटे को जबरन ले जाने की जिद कर रही है। जबकि बेटा उसके साथ जाने से इंकार कर रहा है। इज्जतनगर के रहने वाले मुन्ना लाल ने बताया कि पांच साल पहले उनके पुत्र प्रेमपाल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद कैंट की रहने वाली प्रेमपाल की पत्नी अपने बेटे कार्तिक को ससुराल में छोड़कर बेटी को साथ ले गई थी।
पांच साल से बाबा दादी ने उसका पालन पोषण किया और अब भी कर रहे हैं। अरोप है कि अब महिला बेटे को जबरन अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ी है। 5 दिसंबर को महिला अपने साथियों के साथ उनके घर में घुस आई और बच्चे को ले जाने की जिद करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगी। जबकि बेटा उनके साथ जाने से इंकार कर रहा है। पीड़ित मुन्ना लाल ने इसकी शिकायत मंगलवार को एसएसपी से की है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए।