Google जल्द ला रही है अपनी पहली Smartwatch…

गैजेट्स में युवाओं की पहली पसंद स्मार्टवॉच बनती जा रही है। ज्यादातर युवाओं को लगता है उनके पास स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच होनी ही चाहिए। अब इनकी इस पसंद को कैश कराने के लिए Google ने इन-हाउस स्मार्टवॉच लाने का प्लान किया है और 2022 में यह वॉच लॉन्च भी होने वाली है। जानकारों की …
गैजेट्स में युवाओं की पहली पसंद स्मार्टवॉच बनती जा रही है। ज्यादातर युवाओं को लगता है उनके पास स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच होनी ही चाहिए। अब इनकी इस पसंद को कैश कराने के लिए Google ने इन-हाउस स्मार्टवॉच लाने का प्लान किया है और 2022 में यह वॉच लॉन्च भी होने वाली है। जानकारों की मानें तो ये वॉच ऐपल स्मार्टवॉच को टक्कर दे सकती है।
Google के पिक्सल हार्डवेयर समूह फिटबिट वॉच पर काम कर रहा है। नई आने वाली Google वॉच के लिए अभी ये स्पष्ट नहीं है कि Google वास्तव में इसे ‘पिक्सेल वॉच’ कहेगा या नहीं। खास बात यह है कि वॉच का कोडनेम ‘रोहन’ तय किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है इसकी कीमत काफी अधिक हो सकती है।
Google अपनी स्मार्टवॉच सबसे बेहतर बनाना चाह रहा है। जिसके चलते पहली वाॅच में बहुत फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टवॉच के स्टेप काउंटिंग और हार्ट रेट मॉनिटर सहित बेसिक फिटनेस ट्रैकिंग सुविधाएं होंगी। जानकारी मिली है कि Google नई घड़ी के साथ वियर ओएस (कोडनेम ‘नाइटलाइट’) में फिटबिट इंटीग्रेशन को लॉन्च करने पर भी काम हो रहा है।
गूगल मौजूदा समय में Wear OS 3 के साथ अपने स्मार्टवॉच प्लेटफॉर्म के लेटेस्ट पुनर्निवेश के बीच में है। Wear OS (या Android Wear) के पुराने वर्जन के विपरीत, जिसमें Tizen प्लेटफॉर्म को Google के साथ मिला दिया गया था।
Wear OS 3 केवल सैमसंग के गैलेक्सी वॉच 4 पर लॉन्च किया गया है, जो नए ऑपरेटिंग सिस्टम का एक भारी अनुकूलित संस्करण चलाता है जो सैमसंग के लिए Google की अधिकांश सेवाओं और ऐप्स को छोड़ देता है। यह वॉच जल्द ही लाॅन्च हो सकती है।
यह भी पढ़े-
Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ये हैं फीचर्स