हरदोई: मांगलिक कार्यक्रम के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में बच्चे की हुई मौत

हरदोई: मांगलिक कार्यक्रम के दौरान की गई हर्ष फायरिंग  में बच्चे की हुई मौत

हरदोई। मांगलिक कार्यक्रम के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक बालक की मृत्यु हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गोली कांड के बाद मांगलिक कार्यक्रम की खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार थाना मल्लावां के ग्राम सढियापुर में शुक्रवार …

हरदोई। मांगलिक कार्यक्रम के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक बालक की मृत्यु हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गोली कांड के बाद मांगलिक कार्यक्रम की खुशियां मातम में बदल गई।

जानकारी के अनुसार थाना मल्लावां के ग्राम सढियापुर में शुक्रवार की रात शिवराम के यहां मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था मांगलिक कार्यक्रम के दौरान शिवराम ने तमंचे से फायर कर दिया जिससे 8 वर्षीय कनिष्क की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक दूसरा बालक घायल हो गया उपचार के लिए घायल बालक को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

गोली कांड के बाद मांगलिक कार्यक्रम की खुशियां विलाप में बदल गई। गोली कांड के बाद हुई भगदड़ में फायर करने वाला भाग गया। उधर आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रायबरेली: प्रेमिका के घर गए युवक की कुल्हाड़ी से की गई हत्या, जांच शुरू

डीह थाने के पूरे रनबहादुर मजरे टेकारी दांदू में प्रेमिका के घर गए युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। वहीं शव को घर पर छोड़ सभी आरोपी फरार हो गए। हत्या में प्रेमिका का भी हाथ बताया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर एक महिला, उसके पति व देवर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- रायबरेली: प्रेमिका के घर गए युवक की कुल्हाड़ी से की गई हत्या, जांच शुरू