बरेली: अकीदत के साथ अदा की गाजी बाबा के कुल की रस्म

बरेली: अकीदत के साथ अदा की गाजी बाबा के कुल की रस्म

बरेली, अमृत विचार। हजरत सैयदना गाजी बाबा के तीन दिवसीय उर्स का समापन गुरुवार को चक महमूद स्थित दरगाह पर कुल की रस्म के साथ हो गया। दरगाह कमेटी के मीडिया प्रभारी चगेंज खान ने बताया कि सुबह से ही जायरीन का तांता दरगाह पर लगा रहा। दोपहर 3 बजे मस्जिद हाजी हाफिज इस्लाम खान …

बरेली, अमृत विचार। हजरत सैयदना गाजी बाबा के तीन दिवसीय उर्स का समापन गुरुवार को चक महमूद स्थित दरगाह पर कुल की रस्म के साथ हो गया। दरगाह कमेटी के मीडिया प्रभारी चगेंज खान ने बताया कि सुबह से ही जायरीन का तांता दरगाह पर लगा रहा। दोपहर 3 बजे मस्जिद हाजी हाफिज इस्लाम खान के इमाम मौलाना अब्दुल रशीद ने अल्लाह के वलियों की शान और उनकी करामात के बारे में तकरीर की।

इसके बाद मशहूर कव्वाल फैयाज साबरी ने अपनी टीम के साथ दरगाह पर सूफियाना कव्वाली पेश करते हुए समा बांध दिया। शाम को चादरों का जुलूस दरगाह पहुंचा तो लोगों ने अकीदत के साथ चादरपोशी की। असर और मगरिब के बीच कुल की रस्म अदा की गई जिसमें इमाम अब्दुल रशीद ने बरेली समेत पूरे मुल्क में अमन के लिए दुआ की। सज्जादानशीन जमील उल्ला खान ने इमाम से कोरोना के नए वेरियंट से निजात और हिफाजत के लिए दुआ करने को कहा।

उर्स कमेटी की ओर से जिला प्रशासन, प्रभारी निरीक्षक बारादरी, चौकी इंचार्ज कांकर टोला, क्षेत्रीय पार्षद पति अंजुम फिरदौस खान आदि का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान निजाम खान, आफताब खान, साकिब उल नबी खान, नूर उल नबी खान, अनवर खान, खुर्शीद उल्ला खान, फिरदौस अंजुम खान, मोहम्मद इरफान खान, प्रो. ईनाम खान आदि मौजूद रहे।