रायबरेलीः अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, मचा कोहराम

रायबरेली। शनिवार की देर रात अलग-अलग में चार लोगों की मौत हो गई। घटनाओं से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। भदोखर थाना क्षेत्र के मनहेरु के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसों में मौके पर ही …
रायबरेली। शनिवार की देर रात अलग-अलग में चार लोगों की मौत हो गई। घटनाओं से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। भदोखर थाना क्षेत्र के मनहेरु के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसों में मौके पर ही दोनों साइकिल सवारों की मौत हो गई। घटनाक्रम के मुताबिक भदोखर थाना क्षेत्र के पकरा गिरफ्ता निवासी सुरेंद्र सिंह राणा 55 वर्ष व छंगा लाल रैदास 45 वर्ष साइकिल से मनहेरू बजार से गांव पकरा गिरफ्ता वापस जा रहे थे। इसी दौरान गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दोनों को टक्कर मारी दी जिससे दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम परीक्षण के लिए भेज दिया है।
इसी तरह बरेथा गांव निवासी रवी पाल 27 वर्ष पुत्र रामधनी पाल शुक्रवार की देर शाम सनविरवन मजरे किशुनदासपुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गया था। किसी कार्य से चड़रई चौराहा गये हुआ था। वापस लौटते वक्त पूरे पलऊ गांव के पास सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो कार ने उसकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया ,जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। बेटे की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि बरेथा गांव निवासी रवी पाल की मार्ग दुर्घटना में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीती रात जयकरन निवासी जगदीशपुर अपने चाचा रामनाथ के साथ खेत जुतवाने गया था। उसके चाचा रामनाथ ट्रैक्टर चला रहे थे। वहीं जयकरन ट्रैक्टर पर बैठा था। ट्रैक्टर पर बैठे-बैठे जयकरन को नींद आ गई और जयकरन ट्रैक्टर के नीचे आ गया। जब तक उसके चाचा ट्रैक्टर को रोकते तब तक जयकरन रोटावेटर के नीचे आ गया। जिससे जयकरन की रोटावेटर से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। जैसे इसकी सूचना मृतक के घर वालों को लगी वैसे ही भारी संख्या में गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों द्वारा जिसका गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिवगढ थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि सूचना मिली थी पुलिस गई थी परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे । न ही कोई कार्रवाई चाह रहे थे, इसलिए पुलिस वापस लौट आई।
मार्ग दुर्घटना में मासूम समेत तीन लोग घायल
ऊंचाहार। कानपुर-उन्नाव राजमार्ग पर जमुनापुर चौराहे के निकट मवेशी से टकराकर बाइक सवार एक मासूम बच्ची समेत तीन लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल बच्ची को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सादे की बाजार गाँव निवासी अनवर अपनी मां कमरून निशा व चार वर्षीय भतीजी रियाना को बाइक से लेकर गदागंज थाना क्षेत्र के मनिहर शर्की गांव में एक वैवाहिक समारोह में समलित होने जा रहे थे। जमुनापुर चौराहे के निकट सड़क पार कर रहे मवेशी से बाइक टक्करा गई। घटना में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे। जिसमें गंभीर रूप से घायल बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत