बरेली: सैकड़ों बार हटाया मगर आज तक नहीं हटा सके संडे बाजार, हटाने के बाद फिर सजने लगती है दुकानें

बरेली: सैकड़ों बार हटाया मगर आज तक नहीं हटा सके संडे बाजार, हटाने के बाद फिर सजने लगती है दुकानें

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम की टीम ईसाईयों की पुलिस पर लगने वाले संडे बाजार हटाने की तमाम कोशिश करती है। मगर आज तक संडे बाजार को हटा नहीं सकी। हैरत की बात है कि टीम एक तरफ से बाजार हटाकर जाती है और दूसरी तरफ से बाजार सजने लगता …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम की टीम ईसाईयों की पुलिस पर लगने वाले संडे बाजार हटाने की तमाम कोशिश करती है। मगर आज तक संडे बाजार को हटा नहीं सकी। हैरत की बात है कि टीम एक तरफ से बाजार हटाकर जाती है और दूसरी तरफ से बाजार सजने लगता है। संडे को भी कुछ ऐसा ही हुआ। शिकायत पर संडे बाजार हटाने पहुंची नगर निगम की टीम ने एक तरफ से बाजार हटवाना शुरू किया और दूसरी ओर से बाजार सजने लगा। हालांकि इस बीच दुकानदारों और टीम के बीच कुछ झड़प भी हुई थी। चारो और अफरा-तफरी का भी माहौल रहा।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई थी शिकायत
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस अवैध बाजार को लेकर शिकायत आई थी। जिसका निस्तारण बाजार को हटाकर और सामान जप्त कर किया गया। मगर सवाल यह है कि क्या यह बाजार अगली बार सजेगा या नहीं?

टीम ने खदेड़ दिए थे दुकानदार
बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम जैसे ही पहुंची वहां हंगामा हो गया। रोड किनारे रखें फड़ वालों के सामान को उठाने को लेकर हाथापाई, नोकझोंक और अफरा तफरी का माहौल बन गया। तमाम विरोध के बीच नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने रोड किनारे से अवैध रूप से लग रहे साप्ताहिक बाजार को लगाने वालों को वहां से खदेड़ दिया गया।