रायबरेली: पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा टीबी के मरीजों का उपचार

रायबरेली। जिले में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जिला छय रोग विभाग के सभागार में 99 डॉट्स पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में पाथ संस्था से आए प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि 99 डॉट्स प्रणाली अलीगढ़ सहित शाहजहांपुर, मुरादाबाद रायबरेली और आजमगढ़ …
रायबरेली। जिले में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जिला छय रोग विभाग के सभागार में 99 डॉट्स पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में पाथ संस्था से आए प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि 99 डॉट्स प्रणाली अलीगढ़ सहित शाहजहांपुर, मुरादाबाद रायबरेली और आजमगढ़ सहित कुल 5 जनपदों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलगी।
उन्होंने बताया कि अगर यह प्रणाली सफल रही तो पूरे उत्तर प्रदेश में भी इसी प्रणाली के तहत टीबी के मरीजों का उपचार किया जा सकेगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह ने बताया कि 99 डॉट्स प्रणाली के अंतर्गत टीबी का मरीज चाहे निजी क्षेत्र से हो या सरकारी क्षेत्र से टीबी की दवाई की प्रत्येक डोज खाने के बाद टोल फ्री नंबर 18003137950 पर कॉल करेगा।
पढ़ें: रन फॉर राम: 47 दिन में 2911 किमी दौड़ लगा अयोध्या पहुंचा नरेंद्र
जिसके बाद निश्चय पोर्टल पर उस मरीज की उस दिन दवा खाने की डिटेल नोट हो जाएगी। इसके अलावा रायबरेली सहित शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ व आजमगढ़ सहित कुल 5 जनपदों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत रायबरेली का चयन करने से टीबी के मरीजों की निगरानी टेक्नोलॉजी के माध्यम से आसान रहेगी।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक अभय मिश्र, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अलंकार शर्मा, शिवेंद्र सिंह, शिव शंकर यादव, वरुण शर्मा, करुणा शंकर मिश्र, ऋषिकेश त्रिपाठी, मैसूर आलम, आशुतोष त्रिपाठी, जिला टीबी एचआईवी, जिला पीपीएम समन्वयक मनीष श्रीवास्तव, केके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: सीतापुर: भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर चाचा की गोली मारकर की हत्या, जानें वजह?