हल्द्वानी: अधिकारी और कर्मचारियों के बच्चों की होगी विवि कैंपस में देखभाल

हल्द्वानी: अधिकारी और कर्मचारियों के बच्चों की होगी विवि कैंपस में देखभाल

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल अब विवि कैंपस में होगी। इसके लिए जल्द शिशु सदन (क्रेश) शुरू होगा। विवि कर्मियों के बच्चे अगर छोटे हैं तो वे ड्यूटी टाइम में बच्चों को शिशु सदन में ला सकते हैं। इसमें बच्चों के बौद्धिक विकास से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल अब विवि कैंपस में होगी। इसके लिए जल्द शिशु सदन (क्रेश) शुरू होगा। विवि कर्मियों के बच्चे अगर छोटे हैं तो वे ड्यूटी टाइम में बच्चों को शिशु सदन में ला सकते हैं। इसमें बच्चों के बौद्धिक विकास से लेकर खेलने की व्यवस्था की जाएगी।

मंगलवार को शिशु सदन संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया। इसमें शिशु सदन का संचालन करने और व्यवस्थाएं बनाने को लेकर चर्चा की गई। समिति सदस्यों से क्रेश को लेकर सुझाव भी लिए गए। यूजीसी के नियमों के तहत विवि परिसर में यह व्यवस्था की जा रही है। इधर, यूओयू की आंतरिक शिकायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जल्द ही विवि में कार्यशाला आयोजित करने का फैसला लिया गया।

कार्यशाला में महिला कर्मचारियों एवं शिक्षार्थियों को लैंगिक उत्पीड़न के निराकरण एवं निषेध, सुधार के लिए अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। विवि में एक महिला परामर्श प्रकोष्ठ की स्थापना करने का भी फैसला लिया गया है। शिशु सदन और महिला परामर्श प्रकोष्ठ की स्थापना होने से यूओयू को नैक निरीक्षण के दौरान भी मदद मिलेगी। बैठक में प्रो. रेनू प्रकाश, प्रो. आरसी मिश्रा, डॉ. डिगर सिंह फस् र्वाण, रूचिता तिवारी, पूनम आर्या, ज्योति रानी, सुनीता भट्ट, पूनम खोलिया आदि मौजूद रहीं।