बरेली: सड़कों की गुणवत्ता जांच को इंजीनियरों संग पहुंचे मेयर

बरेली: सड़कों की गुणवत्ता जांच को इंजीनियरों संग पहुंचे मेयर

बरेली, अमृत विचार। रामपुर बाग सहित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़कों की गुणवत्ता की पड़ताल के लिए नगर निगम के इंजीनियरों के साथ मेयर ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हॉटमिक्स से बन रही सड़कों के निर्माण कार्य की जमीनी हकीकत देखी। नवंबर तक हर हाल में इन्हें काम …

बरेली, अमृत विचार। रामपुर बाग सहित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़कों की गुणवत्ता की पड़ताल के लिए नगर निगम के इंजीनियरों के साथ मेयर ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हॉटमिक्स से बन रही सड़कों के निर्माण कार्य की जमीनी हकीकत देखी। नवंबर तक हर हाल में इन्हें काम पूरा करने के निर्देश दिए। शहर के पॉश इलाके रामपुर बाग में काफी समय से सड़कों का निर्माण ठप था। अब आगरा की एक संस्था को काम देकर इन सड़कों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

स्मार्ट सिटी के तहत 68 करोड़ रुपये की मेजर रोड के साथ ही रामपुर बाग में भी सड़कों के निर्माण हो रहे हैं। चार-पांच महीने पहले एक संस्था ने यहां छह सड़कों के काम शुरू कराए थे। बाद में काम को अधूरा ही छोड़ दिया गया। अब कुछ दिन पहले फिर से रामपुर बाग सहित कई सड़कों के काम प्रारंभ कर दिए गए हैं। अब आगरा की संस्था रामपुर बाग में हॉटमिक्स सड़कों को चौड़ा करने के साथ उनके निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने को जुटी हुई है।

निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की पड़ताल के लिए मंगलवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम स्मार्ट सिटी कंपनी के सीनियर जीएम बीके सिंह, अवर अभियंता सुशील सक्सेना सहित कई इंजीनियरों के साथ रामपुर बाग पहुंचे। उन्होंने ठेका लेने वाली संस्था पर शिकंजा कसते हुए सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर किसी तरह का समझौता न करने और नवंबर तक बाकी सड़कों का काम हर हाल में पूरे कराने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि इंजीनियरों को ठेकेदारों से समयबद्ध काम पूरे कराने के निर्देश दिए गए हैं।

पार्षद ने भी सड़कों के निर्माण का लिया जायजा
रामपुर बाग के पार्षद राजेश अग्रवाल ने भी अपने वार्ड में बन रही सड़कों के निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता में सुधार आया है। सड़कों के निर्माण में पहले के मुकाबले काफी तेजी आई है। पार्षद ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने समय से काम पूरे कराने की बात कही है। इससे वार्ड के लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि इस समय स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों के अत्यधिक काम रामपुर बाग में चल रहे हैं।