बरेली: वार्डों में अंधेरा और विभाग दबाए बैठा था 500 स्ट्रीट लाइटें

बरेली, अमृत विचार। शहर के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइटें न लगी होने से अंधेरा रहता है। नगर निगम का पथ प्रकाश विभाग बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइटें स्टोर में दबाए बैठा था। मंगलवार को प्रकाश विभाग के दफ्तर के औचक निरीक्षण में मेयर के सामने यह गड़बड़ी उजागर हुई तो वे भी चौंक गए। …
बरेली, अमृत विचार। शहर के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइटें न लगी होने से अंधेरा रहता है। नगर निगम का पथ प्रकाश विभाग बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइटें स्टोर में दबाए बैठा था। मंगलवार को प्रकाश विभाग के दफ्तर के औचक निरीक्षण में मेयर के सामने यह गड़बड़ी उजागर हुई तो वे भी चौंक गए। उन्होंने प्रकाश विभाग के स्टाफ से इसकी वजह पूछी तो कोई सही जवाब नहीं दे सका। इस पर मेयर ने प्रकाश विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही इस लापरवाही के लिए प्रकाश अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त को चिट्ठी भी भेज दी है।
बता दें कि शहर की आम मार्गों की बात छोड़िए, तमाम महत्वपूर्ण सड़कों पर भी बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं। इसकी शिकायतें पहुंचने के बावजूद अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस समय शहर में पथ प्रकाश की व्यवस्था बहुत ही ज्यादा लचर हो गई है। हफ्तों से स्ट्रीट लाइटें खराब हैं और उन्हें बदलने व ठीक करने के लिए लंबे से समय से गैंग को भेजना तो दूर सर्वे तक नहीं कराया जा रहा है।
इसकी शिकायत लगातार नगर निगम के उच्चाधिकारियों तक पहुंच रही है। ऐसी शिकायतों की संख्या बढ़ने के बाद मेयर डॉ. उमेश गौतम मंगलवार को अचानक प्रकाश विभाग के कार्यालय में चेक करने के लिए पहुंच गए। रजिस्ट्ररों को चेक करने पर मिला कि स्ट्रीट लाइटों का स्टॉक भरपूर था, इसके बावजूद प्रकाश विभाग लाइट की कमी बता रहा था।
करीब 500 लाइटों का स्टॉक मौके पर मिला। मेयर ने बताया कि एक दो लाइट लगाने के लिए विभाग लाइट न होने का बहाना बना रहा था। लाइटें इतनी थीं कि हर वार्ड की गलियों को रोशन किया जा सकता था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को एक चिट्टी लिखी है, जिसमें प्रकाश अधीक्षक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
लंबे समय से पीलीभीत बाईपास की लाइटें भी खराब
शहर के खास सड़कों में एक पीलीभीत बाईपास तक पर स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने को लेकर पथ प्रकाश विभाग गंभीर नहीं हैं। यहां बीसलपुर चौराहा, विश्वविद्यालय के पास और सुरेश शर्मा नगर तिराहा सहित कई जगहों पर दर्जनों स्ट्रीट लाइटें खराब होने से हाईवे पर अंधेरा पसरा रहता है। पथ प्रकाश विभाग ने इन लाइटों को ठीक कराने के लिए कोई सुध नहीं। जबकि इस पर हर वक्त ट्रैफिक के दौड़ लगाने से हादसे की संभावना बनी रहती है।
स्ट्रीट लाइटों का पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद शहर के तमाम हिस्सों में लाइटें लगवाई नहीं जा रही है। इस समय पथ प्रकाश को लेकर तमाम गंभीर खामियां सामने आ रही हैं। इन सभी की जांच होनी जरूरी है। -डा. उमेश गौतम, मेयर