गोरखपुर: गोरखनाथ क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी स्थिति देखकर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर …
गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी स्थिति देखकर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी सोनम कुमार ने कहा कि एक युवक को गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी स्थिति को देखकर मेडिकल का रिफर किया जा रहा है। परिवार वालों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक सोनू जयसवाल पुत्र किशन जयसवाल निवासी राजेंद्र नगर को गोली लगी है। इसके पूर्व दोनों पक्षों में सोमवार को विवाद हुआ था। इस संबंध में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर भी बुलाया था। उसके बाद आज घटना हुई। दोनों ने किराएदारी को लेकर विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: श्री सत्य साई का भक्तों ने धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
फांसी पर लटका हुआ मिला लापता किशोर का शव, मचा हड़कंप
बीते रविवार की दोपहर को घर से लापता हुए युवक की लाश सोमवार की शाम घर के पीछे के जंगल में पेड़ लटकती हुई मिलने के बाद परिवार में मातम सा पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुर्गाकापुरवा मजरे बेहटा निवासी मो. हुसैन के पांच पुत्र है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-बाराबंकी: फांसी पर लटका मिला लापता किशोर का शव, मचा हड़कंप