हैंडलूम प्रदर्शनी : जिला उद्योग केंद्र परिसर में स्थित समूह को ही सूचना नहीं

हैंडलूम प्रदर्शनी : जिला उद्योग केंद्र परिसर में स्थित समूह को ही सूचना नहीं

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबी इंटर कॉलेज में हैंडलूम प्रदर्शनी के नाम पर होने वाली इस ‘नुमाइश’ में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रित नहीं किया गया है। राज्य व जिला उद्योग केंद्र से स्थानीय समूहों की सूची नहीं मांगी गई है ऐसे में स्थानीय महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबी इंटर कॉलेज में हैंडलूम प्रदर्शनी के नाम पर होने वाली इस ‘नुमाइश’ में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रित नहीं किया गया है। राज्य व जिला उद्योग केंद्र से स्थानीय समूहों की सूची नहीं मांगी गई है ऐसे में स्थानीय महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। जब अमृत विचार की टीम ने जिला उद्योग केंद्र विभाग, स्वयं सहायता समूहों से बातचीत की तो उन्हें हैंडलूम प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने के आमंत्रण तो दूर नुमाइश की भी भनक तक नहीं है। पेश हैं कुछ महिला स्वयं सहायता समूहों के संचालक एवं

पदाधिकारियों से बातचीत 
मां नयना देवी ग्रोथ सेंटर की रुचि नैनवाल ने बताया कि उनका सेंटर जिला उद्योग केंद्र के परिसर में ही स्थित है। कुमाऊंनी ऐपण नेम प्लेट, गिफ्टस वगैरह बनाने में महारथ है। सेंटर के जरिए वर्तमान में 14 महिलाओं को प्रशिक्षण भी दे रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर नैनीताल, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समेत कई जगह स्टॉल लगाए हैं लेकिन एमबी इंटर कॉलेज में प्रदर्शनी की उन्हें सूचना नहीं है।

कैन सार्थक स्वयं सहायता समूह के संजीव भटनागर ने बताया कि उनके समूह से 122 से स्थानीय महिलाएं जुड़ी हैं। उनका समूह बांस के आइटम, ऐपण, आर्टिफिशयल ज्वैलरी, मूझ घास वगैरह पर काम करता है। समूह ने दिल्ली हाट, ट्रेड फेयर, देहरादून, नैनीताल, सरस मेले समेत हर छोटे-छोटे आयोजनों में स्टॉल लगाए हैं। उन्होंने बताया कि एमबी इंटरकॉलेज में होने वाली हैंडलूम प्रदर्शनी की भी उन्हें कोई सूचना नहीं है।

हेल्प फाउंडेशन की प्रियंका शर्मा का कहना है कि उनका संगठन ऐपण, हैंडीक्राफ्ट पर काम करता है। वह कॉरपोरेट और राष्ट्रीय बाजार में उत्पादों की आपूर्ति करती है। तीन-चार सौ से ज्यादा महिलाओं को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार दिया है। उन्होंने बताया कि एमबी इंटरकॉलेज में हैंडलूम प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने के लिए उन्हें कोई सूचना नहीं आई है।