‘बंटी और बबली 2’ की चुनौती से पहले ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी इतने करोड़, जानें

मुंबई। काफी समय बाद अभिनेत्री रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज हो गई है। वहीं, सूर्यवंशी के रिलीज के बीच कॉमेडी से भरपूर सैफ और रानी की फिल्म का आना अक्षय की फिल्म के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है। राहत की बात ये है कि सूर्यवंशी …
मुंबई। काफी समय बाद अभिनेत्री रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज हो गई है। वहीं, सूर्यवंशी के रिलीज के बीच कॉमेडी से भरपूर सैफ और रानी की फिल्म का आना अक्षय की फिल्म के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है। राहत की बात ये है कि सूर्यवंशी को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं। और फिल्म कमाई के मामले में सुपरहिट साबित हो चुकी है।
सूर्यवंशी व बंटी और बबली 2 में टक्कर…
बता दें कि सूर्यवंशी ने दूसरे हफ्ते में 163.07 करोड़ की कमाई की है। अनुमान है कि आगे ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। लेकिन बंटी और बबली 2 के आने से सूर्यवंशी की कमाई पर ब्रेक लग सकता है।
पढ़ें: अभय देओल और करण देओल की ‘वेल्ले’ 10 दिसंबर को होगी रिलीज
वहीं, कोविड काल के बीच कई महीनों से बंद पड़े थियेटर्स सूर्यवंशी की वजह से गुलजार हो पाए हैं। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई अभी तक जारी है। देखना होगा कि रानी-सैफ की फिल्म सूर्यवंशी की कमाई में किस हद तक रोड़े पैदा करेगी।
बंटी और बबली फर्स्ट डे अच्छी ओपनिंग कर सकती है…
ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि बंटी और बबली रिलीज के पहले दिन अच्छी ओपनिंग कर सकती है। फिल्म 4-5 करोड़ के साथ खाता खोल सकती है। बाकी फिल्म के रिव्यू और वर्ड माउथ पर फिल्म का बिजनेस निर्भर करेगा। इसके अलावा 2005 में आई अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली सुपरहिट रही थी।
फिल्म का कलेक्शन 36.25 करोड़ था। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। फिल्म में पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। बंटी और बबली 2 में फैंस को सालों बाद सैफ और रानी की धमाकेदार केमिस्ट्री स्क्रीन पर दिखेगी।