हल्द्वानी: कोरोना टीका नहीं लगाया तो देना होगा जवाब

हल्द्वानी: कोरोना टीका नहीं लगाया तो देना होगा जवाब

हल्द्वानी, अमृत विचार। अगर कोरोना का टीका नहीं लगाया है तो इसकी वजह बतानी होगी। स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर उन लोगों से बात करेगा जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगाया है। टीका नहीं लगाने वालों को इसकी वजह भी बतानी होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीका लगने से छूटे लोगों को तलाशने के लिए घर-घर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अगर कोरोना का टीका नहीं लगाया है तो इसकी वजह बतानी होगी। स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर उन लोगों से बात करेगा जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगाया है। टीका नहीं लगाने वालों को इसकी वजह भी बतानी होगी।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीका लगने से छूटे लोगों को तलाशने के लिए घर-घर जाकर दस्तक देंगी और विशेष प्रारूप पर सवाल पूछेंगी। सभी जिलों को इसकी रिपोर्ट रोजाना प्रदेशस्तर पर देनी होगी। पूरे प्रदेश में हर घर दस्तक अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके लिए एक स्वयंसेवी संस्था अजीम प्रेमीजी फाउंडेशन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

इस काम को जल्द निपटाने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे जिले में जल्द ही 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके। पहले तय किया गया था कि ऐसे जिले जहां टीकाकरण अभी भी 50 प्रतिशत से कम ही हो पाया है ऐसे जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। लेकिन अब यह सर्वे सभी जिलों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

इस तरह होगा काम
स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों से बात करेगा जिन्होंने अभी तक पहला टीका नहीं लगाया है या फिर दूसरा टीका लगाने की तिथि आने के बाद भी वह टीका नहीं लगा रहे हैं। ऐसे लोगों को एक प्रारूप में इसकी वजह बतानी होगी। साथ ही उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

करीब 30 हजार लोगों ने लगाया दूसरा टीका
जिले में करीब 30 हजार लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरे टीके की तिथि आने के बाद भी टीका नहीं लगवाया है। साथ ही करीब 95 प्रतिशत की वयस्क आबादी ने ही कोरोना का पहला टीका लगाया है। इस हिसाब से जिले में करीब 40 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कोरोना का पहला टीका भी नहीं लगवाया है।

बच्चों का भी होगा चिन्हीकरण
18 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण जल्द होने के आसार हैं। इसलिए हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत घरों में जाकर बच्चों का भी डाटा लिया जाएगा। जिससे बच्चों का टीकाकरण करते वक्त आसानी रहे।

हर घर दस्तक कार्यक्रम एक निजी स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर किया जा रहा है। इसके तहत लोगों के घरों में जाकर उन लोगों से बात की जा रही है, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगाया है।- डा. अजय शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, नैनीताल