नैनीताल: राजकीय एससी एसटी छात्रावास शहीद सैनिक विद्यालय में प्रवेश शुरू

नैनीताल: राजकीय एससी एसटी छात्रावास शहीद सैनिक विद्यालय में प्रवेश शुरू

नैनीताल, अमृत विचार। समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश शुरू किए जा रहे हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति के ऐसे छात्र जो अंत्योदय/बीपीएल श्रेणी या जिनके अभिभावकों की सालाना कमाई 60,965 रुपए से अधिक …

नैनीताल, अमृत विचार। समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश शुरू किए जा रहे हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति के ऐसे छात्र जो अंत्योदय/बीपीएल श्रेणी या जिनके अभिभावकों की सालाना कमाई 60,965 रुपए से अधिक नहीं है वे प्रवेश के लिए पात्र हैं।

ऐसे विद्यार्थी 30 नवंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रावास के लिए ऐसे छात्र को पात्र माना जाएगा  जिसका आवास छात्रावास से 25 किमी से अधिक होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन, तहसील से जारी जाति प्रमाण पत्र, अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र, अंतिम शिक्षण संस्थान से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, महाविद्यालय/विद्यालय में अध्ययन का प्रमाण पत्र व जमा की गई शुल्क की रसीद, छात्र पिछले साल उत्तीर्ण की गई परीक्षा की अंकतालिका, आधार कार्ड तथा बीपीएल कार्ड लाना अनिवार्य होगा।