यूपी की हवा में आया सुधार, इन शहरों की हवा हुई बेहतर…

यूपी की हवा में आया सुधार, इन शहरों की हवा हुई बेहतर…

लखनऊ।  देश की राजधानी दिल्ली में भले ही वायु प्रदूषण अत्यधिक गंभीर हालत में पहुंच गया हो लेकिन उत्तर प्रदेश में बीते सालों की तुलना में देखा जाए तो वायु प्रदूषण में सुधार आया है। यह सुधार इतना अच्छा व संतोषजनक नहीं है कि इसको अच्छी श्रेणी में रखा जा सके। शहरों की आबो-हवा में …

लखनऊ।  देश की राजधानी दिल्ली में भले ही वायु प्रदूषण अत्यधिक गंभीर हालत में पहुंच गया हो लेकिन उत्तर प्रदेश में बीते सालों की तुलना में देखा जाए तो वायु प्रदूषण में सुधार आया है। यह सुधार इतना अच्छा व संतोषजनक नहीं है कि इसको अच्छी श्रेणी में रखा जा सके। शहरों की आबो-हवा में और सुधार की जरूरत है। उत्तर प्रदेश वो इलाके जो एनसीआर के बाहर हैं पिछले साल की तुलना में इस साल स्थिति थोड़ी बेहतर जरूर हुई है।

प्रदेश के मुख्य शहरों में 12 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच एयर क्वालिटी पिछले साल से की जाए तो स्थिति इस साल थोड़ी सुधरी हुई नजर आती है। आगरा, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज व वाराणसी सभी जगह पिछले साल की तुलना में हवा इस बार ठीक है। इस अवधि में अच्छे दिनों की संख्या भी बढ़ी है। शहरों में जिस दिन 200 से कम एक्यूआइ होता है उसे अच्छे दिन की श्रेणी में रखा जाता है।

मौसम विभाग ने यह स्थिति एनसीआर के यूपी के शहरों में भी पंजाब का असर है। वहां पराली काफी अधिक मात्रा में जल रही है। पिछले कुछ सालों के अनुभवों को देखते हुए अलग-अलग शहरों के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान तैयार किया गया है।