लखीमपुर-खीरी: बजाज चीनी मिल की नहीं चली एक इकाई, यार्ड में खड़ी गन्ना भरी ट्रालियां, सड़कों पर जाम की स्थिति

लखीमपुर-खीरी: बजाज चीनी मिल की नहीं चली एक इकाई, यार्ड में खड़ी गन्ना भरी ट्रालियां, सड़कों पर जाम की स्थिति

अमृत विचार, गोलागोकर्णनाथ-खीरी। बजाज हिंदुस्थान शुगर लि चीनी मिल की एक इकाई गन्ना पेेेराई सत्र शुरू होने के बावजूद तीसरे दिन तक नहीं चल सकी है। दोनों इकाइयों का इंडेंट निकलने के कारण ट्रैक्टर ट्राली अधिक संख्या में इकट्ठी हो गई हैं और सड़कों पर जाम लग गया है। मिल का पेराई सत्र 11 नवंबर …

अमृत विचार, गोलागोकर्णनाथ-खीरी। बजाज हिंदुस्थान शुगर लि चीनी मिल की एक इकाई गन्ना पेेेराई सत्र शुरू होने के बावजूद तीसरे दिन तक नहीं चल सकी है। दोनों इकाइयों का इंडेंट निकलने के कारण ट्रैक्टर ट्राली अधिक संख्या में इकट्ठी हो गई हैं और सड़कों पर जाम लग गया है। मिल का पेराई सत्र 11 नवंबर को शुरू हुआ था।

सत्र शुभारंभ होने के साथ ही गन्ना किसानों ने चीनी मिल के एक गन्ना पेराई डोंगे में कूदकर पेराई शुरू नहीं होने दी थी। आंदोलन समाप्त होने के रात लगभग 11 बजे जब चीनी मिल चलाई गई तो दोनों में से कोई भी इकाई नहीं चली। एक इकाई 12 नवंबर की सुबह लगभग चार बजे चली। किंतु दूसरी इकाई अब तक चल नहीं सकी है।

किसानों की पर्ची आने के बाद नियत तिथि पर या उससे दो दिन बाद तक ही पर्ची पर गन्ना तुला जाता है। इस कारण किसान अपने ट्रैक्टर, ट्रालियों और बैलगाड़ियों पर गन्ना लेकर आ गए हैं। किंतु एक इकाई बंद होने से पेराई क्षमता कम हो गई है और सड़कों पर जाम लग रहा है।

51 क्रय केंद्रों में 44 पर हो रही खरीद
बजाज हिंदुस्थान शुगर लि चीनी मिल के 51 गन्ना क्रय केंद्र हैं, इनमें से 44 क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद की जा रही है। इन क्रय केंद्रों से भी ट्रकों और ट्रालों से गन्ना चीनी मिल में भेजा जा रहा है। वह भी सड़क पर जाम लगा रहे हैं। क्योंकि ट्रैक्टर, ट्राली और ट्रक यार्ड पूरी तरह से गन्ना भरे वाहनों से भरा हुआ है।