अयोध्या: सपा एमएलसी के भतीजे और परिवारजनों पर दर्ज हुई एफआईआर, जानें क्यों…

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के एमएलसी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पीआरओ रहे जगजीवन प्रसाद के भतीजे और उसके परिवारजनों पर बंजर व तालाब की जमीन का बैनामा करवाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। लेखपाल की शिकायत पर दर्ज हुए मामले में पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। मामला …
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के एमएलसी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पीआरओ रहे जगजीवन प्रसाद के भतीजे और उसके परिवारजनों पर बंजर व तालाब की जमीन का बैनामा करवाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। लेखपाल की शिकायत पर दर्ज हुए मामले में पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
मामला मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत सराय धनेठी के अंतर्गत का है। मामला प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी ने मिल्कीपुर एसडीएम को जांच सौंपी थी। जांच में मामला सही पाया गया और क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन एक पखवारे बीतने के बाद भी अब तक मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कुमारगंज पुलिस को दी गई तहरीर में मिल्कीपुर तहसील के सराय धनेठी गांव के राजस्व लेखपाल सुमित ठाकुर ने बताया है कि पवन कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय रामपाल पांडे की दी गई शिकायती पत्र के क्रम में जिलाधिकारी अयोध्या व उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशानुसार जांच के बाद एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि सराय धनेठी की ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 255 मिनजुमला 255 (क) 0.673 हेक्टेयर बंजर व 255 (ख) 0.288 हेक्टेयर भूमि वर्तमान अभिलेखों में तालाब खाते में दर्ज है, जिसमें विमला देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम सरायधनेठी पूरे शिव बक्श पांडे ने षड़यंत्र पूर्वक गायत्री देवी पत्नी फूलचंद ने श्याम मुरारी पुत्र राजेंद्र प्रसाद से 29 अप्रैल 2016 में बंजर और तालाब की सरकारी जमीन गाटा संख्या 255 को आबादी की भूमी बताते हुए 5150 वर्ग फीट बैनामा कर दिया, जिसमें राजेंद्र प्रसाद पुत्र झगरू निवासी उपरोक्त व शिवरात्रि त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ त्रिपाठी ग्राम उछहापाली पूरे शेरपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या गवाह के रूप में शामिल हुए।
मामले में सपा एमएलसी जगजीवन प्रसाद के भतीजे श्याम मुरारी उनके भाई राजेंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी विमला देवी, बिक्रेता गायत्री देवी के साथ गवाह शिवराज त्रिपाठी को अभियुक्त बनाया गया है।
थाना अध्यक्ष कुमारगंज संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। जब उनसे पूछा गया कि जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा जांच करवाने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।