हरदोई: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की हुई दर्दनाक मौत

हरदोई। कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम निर्मलपुर में एक मासूम बालिका टैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मृत्यु हो गई। बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निर्मलपुर निवासी बसंत की नातिन त्यौहार में आई थी। रविवार शाम बच्ची अचानक पड़ोसी के चेहरे के सामने आ गई। ट्रैक्टर चालक के अचानक ब्रेक लगाने …
हरदोई। कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम निर्मलपुर में एक मासूम बालिका टैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मृत्यु हो गई। बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निर्मलपुर निवासी बसंत की नातिन त्यौहार में आई थी। रविवार शाम बच्ची अचानक पड़ोसी के चेहरे के सामने आ गई। ट्रैक्टर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से मासूम नीचे गिरकर पहिए के नीचे दबने से मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। छोटी सी गलती से मासूम का जीवन खत्म हो गया।
आम जनमानस में यातायात नियमों की अनदेखी के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। सरकार द्वारा यातायात माह मनाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस घटना से परिवार वालों ने आपसी समझौता कर मामले को सुलझा लिया है। किसी तरह से कोई पुलिस प्रशासन से शिकायत नहीं की। कछौना पुलिस ने बताया मामला हमारे संज्ञान में नहीं है।