अमरोहा: मस्जिद की जमीन पर कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। मस्जिद को दान दी गई जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा कब्जा करने किया विरोध करते हुए ग्राम वासियों द्वारा कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर पुलिस से कब्जा हटवाने तथा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपलोती खुर्द निवासी फेजर पुत्र अजीज द्वारा अपनी जमीन …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। मस्जिद को दान दी गई जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा कब्जा करने किया विरोध करते हुए ग्राम वासियों द्वारा कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर पुलिस से कब्जा हटवाने तथा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपलोती खुर्द निवासी फेजर पुत्र अजीज द्वारा अपनी जमीन का गांव की मस्जिद को बैनामा कर दिया गया था। रविवार की प्रात मस्जिद के जिम्मेदार लोगों द्वारा जमीन की खुदाई का कार्य करा जा रहा था। कभी आफताब, आलम, अब्दुल वहाब, जियाउद्दीन आदि मौके पर पहुंचे और डॉक्टर जमशेद एवं इसरत के साथ मारपीट शुरू कर दी उनका कहना था कि यह जमीन हमारी है मस्जिद से कोई मतलब नहीं।
मारपीट में जब दोनों घायल हो गए, घायलों का शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दबंग व्यक्तियों द्वारा धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस गांव में पहुंची और ग्रामीणों को कोतवाली आने के लिए कह दिया।
इसके बाद समस्त ग्रामवासी एकत्र होकर हसनपुर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर मस्जिद की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर पुलिस ने 4 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन करने वालों में सलमान,रागिब, युसूफ चौधरी,फहीम,यामीन, इमरान,परवेज,नौशाद,साहिल,उमर,सहिल अली, रजा,सरफराज,शकील,सुलेमान, शौकीन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें…