कुमाऊं में तीन लाख लोग वैक्सीन की दूसरी डोज से हटे पीछे

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल में कोरोना वैक्सीन के पहले टीके को लेकर स्थिति अच्छी चल रही थी, लेकिन अब वहीं कोरोना वैक्सीन के दूसरे टीके को लेने से कई लोग कतरा रहे हैं। इस वजह से वैक्सीन की दूसरी डोज लेने की तिथि बीतने के बाद करीब तीन लाख लोग ऐसे हैं जो टीका …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल में कोरोना वैक्सीन के पहले टीके को लेकर स्थिति अच्छी चल रही थी, लेकिन अब वहीं कोरोना वैक्सीन के दूसरे टीके को लेने से कई लोग कतरा रहे हैं। इस वजह से वैक्सीन की दूसरी डोज लेने की तिथि बीतने के बाद करीब तीन लाख लोग ऐसे हैं जो टीका लगाने नहीं पहुंचे हैं।
कुमाऊं मंडल में अभी तक 3065153 लोग कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगा चुके हैं। फिलहाल दूसरा टीका लगाने का काम अपेक्षाकृत धीमी गति से चल रहा है। मंडल में अभी तक करीब तीन लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना टीके की दूसरी डोज नहीं ली है। फिलहाल सबसे ज्यादा कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। इसका पहला टीका लेने के बाद दूसरे टीके के लिए 84 दिनों का इंतजार करना पड़ता है। दूसरे टीके से कई लोगों की उदासीनता की वजह से लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
कोरोना अब थमा, लेकिन खतरा बरकरार
कुमाऊं मंडल में कोरोना फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों की बढ़ रही उदासीनता और त्योहारों के दौरान बढ़ी भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ सकता है। इसलिए लोगों को टीका लगाने में देरी नहीं करनी चाहिए।
जिन लोगों की भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की तिथि आ गई है, वे केंद्र में जाकर टीका लगवा लें। दोनों टीके लगने के बाद ही कोरोना संक्रमण से कारगर तरीके से निपटा जा सकता है।- डॉ. शैलजा भट्ट, स्वास्थ्य निदेशक, कुमाऊं
जिला पहली डोज लगी दूसरी डोज नहीं
नैनीताल 722854 18000
बागेश्वर 183000 4000
ऊधमसिंहनगर 1278608 73152
चंपावत 183498 61770
पिथौरागढ़ 318834 30000
अल्मोड़ा 378359 15000