संभल : ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत, दो लोग घायल

संभल : ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत, दो लोग घायल

संभल/सौंधन/कैलादेवी, अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र के संभल-गवां मार्ग पर सोमवार को देर रात ट्रैक्टर और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। तीनों किसान मिल से आलू लेकर आ रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक …

संभल/सौंधन/कैलादेवी, अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र के संभल-गवां मार्ग पर सोमवार को देर रात ट्रैक्टर और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। तीनों किसान मिल से आलू लेकर आ रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद के कैलादेवी थाना इलाके के गांव चाचू नागल निवासी राजेश (24) पुत्र ओमप्रकाश गांव के ही पप्पू पुत्र सियाराम तथा संजय पुत्र सोमपाल के साथ संभल स्थित कोल्ड स्टोर से आलू लेने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से गया था। देर रात तीनों आलू लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे हयातनगर थाना क्षेत्र के संभल-गवां मार्ग पर रायपुर के निकट पहुंचे, अचानक पंक्चर हो जाने के कारण ट्रैक्टर अनंयित्रित हो गया। इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर को सड़क किनारे रोक लिया।

इतने में ही संभल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली सहित खंदक में जा घुसा। इस दौरान राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पप्पू व संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक का चालक व हेल्पर फरार हैं।