मुरादाबाद : न्याय के लिए 3 नवंबर से एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देगी लीलावती

मुरादाबाद, अमृत विचार। न्याय की मांग को लेकर शेर सिंह की विधवा लीलावती ने 3 नवंबर से एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने का ऐलान किया है। धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी के लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन और सिपाही महेंद्र पाल तथा उसके बेटे को जिम्मेदार ठहराया है। मझोला थाना क्षेत्र …
मुरादाबाद, अमृत विचार। न्याय की मांग को लेकर शेर सिंह की विधवा लीलावती ने 3 नवंबर से एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने का ऐलान किया है। धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी के लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन और सिपाही महेंद्र पाल तथा उसके बेटे को जिम्मेदार ठहराया है।
मझोला थाना क्षेत्र के गांव धीमरी निवासी शेर सिंह की विधवा लीलावती ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि सिपाही महेंद्र पाल में उनकी करोड़ों रुपए की जमीन का धोखाधड़ी से बैनामा करा लिया था। न्याय की लड़ाई लड़ते हुए उनके पति शेर सिंह की 8 जनवरी को अनशन के दौरान मौत हो गई थी। तब पुलिस प्रशासन ने सिपाही महेंद्र पाल को भूमाफिया घोषित करने और उसे तथा उसके बेटे को जेल भेजने तथा मुआवजा देने का आश्वासन दिया था।
मगर पुलिस प्रशासन ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। विवश होकर लीलावती के पूरे परिवार ने दिवाली ने मनाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने 3 नवंबर से एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है। लीलावती का कहना है कि इस दौरान अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन और सिपाही महेंद्र पाल तथा उसका बेटा होगा।