रायबरेली: लालगंज-बछरावां मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रेलर में घुसी कार, दो युवकों की हुई मौत

रायबरेली: लालगंज-बछरावां मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रेलर में घुसी कार, दो युवकों की हुई मौत

रायबरेली। रविवार देर रात लालगंज-बछरांवा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गिट्टी लदे ट्रेलर में घुस गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिट्टी लदा ट्रेलर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। रविवार रात कबरई से गिट्टी …

रायबरेली। रविवार देर रात लालगंज-बछरांवा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गिट्टी लदे ट्रेलर में घुस गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिट्टी लदा ट्रेलर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था।

रविवार रात कबरई से गिट्टी लादकर अयोध्या जा रहा एक  ट्रेलर लालगंज-बछरांवा मुख्य मार्ग पर तहसील के सामने अचानक खराब हो गया। बताते हैं कि ट्रेलर चालक जयकरन और खलासी योगेंद्र पहियों के आगे-पीछे ईंट लगा रहे थे। इसी दौरान लालगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रक में भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में कार सवार 27 साल के सत्येंद्र पुत्र चंद्रपाल सिंह व सीमान सिंह पुत्र कृष्णपालसिंह निवासी अहिमामऊ, अर्जुनगंज, लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज लाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

कोतवाल इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक के चालक व परिचालक को पकड़ा गया है। खड़े वाहन में कार के भिड़ने से दुर्घटना हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

भारी वाहनों की फिटनेस की नहीं होती पड़ताल

भारी वाहनों की फिटने की पड़ताल कभी भी यातायात पुलिस नहीं करती। जब कभी ऊपर से आदेश आता है, तब भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर, लेट लाइट, इंडीकेटर को देखा जाता है। रविवार को लालगंज-बछरावां मार्ग पर हुए हादसे में ट्रेलर की खराब फिटनेस भी जिम्मेदार है। बताते हैं कि ट्रेलर खराब हो गया तो चालक और खलासी अंधेरे में ट्रेलर के नीचे ईंट लगा रहे थे। वहीं ट्रेलर का इंडेक्टर भी नहींजल रहा था। ऐसे में कार सवार सड़क पर ट्रेलर को नहीं देख सके और हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।